24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जेडीयू : संगठन और कार्यकर्ताओं पर रहेगा जदयू का फोकस

पटना : जदयू ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में संगठन और कार्यकर्ता ही पार्टी की प्राथमिकता होंगे. इनके बल पर ही जनता के बीच पार्टी जायेगी और नीतीश सरकार के काम के आधार पर मतदाताओं से वोट मांगेगी. चुनाव के लिए टिकट बंटवारे से लेकर संगठन के हर कामकाज में […]

पटना : जदयू ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में संगठन और कार्यकर्ता ही पार्टी की प्राथमिकता होंगे. इनके बल पर ही जनता के बीच पार्टी जायेगी और नीतीश सरकार के काम के आधार पर मतदाताओं से वोट मांगेगी. चुनाव के लिए टिकट बंटवारे से लेकर संगठन के हर कामकाज में कार्यकर्ताओं की राय ली जायेगी. कुल मिलाकर संगठन में जान फूंकने के लिए पार्टी ने कार्यकर्ताओं की सक्रियता पूरी तरह बढ़ाने की योजना तैयार की है.

सूत्रों का कहना है कि स्थानीय क्षेत्र विशेष में अपना प्रभाव रखने वाले और सभी मानदंडों को पूरा करने वाले पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को उनके चाहने पर विधानसभा चुनाव का टिकट मिलेगा. साथ ही पार्टी उम्मीदवारों को हर स्तर पर पार्टी मदद भी करेगी. टिकट के लिए किसी भी स्तर के कार्यकर्ता अपना दावा पेश कर सकेंगे. पार्टी में उनके बेहतर प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारी तय की जायेगी.
बूथ अध्यक्ष और बूथ सचिव का होगा चयन
पार्टी सूत्रों का कहना है कि एक साथ कई मोर्चे पर काम शुरू हुआ है. 15 नवंबर से पांच दिसंबर, 2019 के बीच बूथ अध्यक्ष और बूथ सचिव बनाने के लिए विधानसभा प्रभारी, प्रखंड अध्यक्ष और पंचायत अध्यक्ष की कमेटी बैठक कर निर्णय लेगी. इसकी शुरुआत अगले दो दिनों में होगी. वहीं सभी प्रभारी महीने में 15 से 20 दिन विधानसभा क्षेत्र में देंगे.
जदयू के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 15 दिसंबर, 2019 से पांच जनवरी, 2020 के बीच सभी विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी का सम्मेलन होगा. इसकी प्रारंभिक जिम्मेदारी भी विधानसभा प्रभारी, पंचायत और प्रखंड अध्यक्षों को दी गयी है. उनकी मदद जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी और क्षेत्रीय प्रभारी करेंगे.
विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड जदयू की बैठक कल
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश जदयू की बैठक मंगलवार को आयोजित होगी. इसका आयोजन भुइयांडीह (मानगो) स्थित सरकारी बस स्टैंड के होटल क्रिस्टल में सुबह 11 बजे से किया गया है. इसमें प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू और प्रदेश प्रभारी अरुण कुमार सिंह मौजूद रहेंगे.
बैठक की तैयारी प्रदेश महासचिव संजय ठाकुर ने कीहै. इसमें कोल्हान प्रमंडल और दूसरे चरण के चुनाव में जदयू उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी. कोल्हान प्रमंडल में जदयू को तीन सीटों पर जीत की संभावना दिख रही है. इनमें घाटशिला (एसटी) सीट से डॉ अमित कुमार सिंह मुंडा, खरसवां (एसटी) सीट से कुंवर सिंह बानरा और मझगांव (एसटी) सीट से प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू शामिल हैं. पार्टी ने अन्य सीटों पर भी बेहतर प्रदर्शन की संभावना जतायी है.
बूथ स्तर की कमेटी से मजबूत होगा जदयू संगठन
पटना. जदयू के संगठन प्रभारी इ शंभुनाथ सिन्हा ने रविवार को कहा है कि बूथ स्तर पर कमेटी बनने से पार्टी मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि अनुभवी कार्यकर्ताओं का पार्टी को लाभ मिलता है और साधारण कार्यकर्ता को भी अनुभव होता है. पटना महानगर की कमेटी अन्य जिलों की कमेटी से बेहतर होगी. इस मौके पर पार्टी के महानगर अध्यक्ष अमर कुमार सिन्हा ने कहा कि जदयू कैडर आधारित पार्टी है, इसे बूथ स्तर तक पहुंचाना है.
17 नवंबर को पार्टी के वार्ड अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, महानगर के प्रकोष्ठ अध्यक्ष व अन्य वरीय नेताओं को बुलाया गया है. इस कार्यक्रम से राजधानी में जदयू को मजबूत करने पर बल दिया जायेगा. बैठक का संचालन जदयू के वरीय नेता अवधेश प्रसाद सिन्हा व स्वागत सेक्टर अध्यक्ष विक्की निषाद ने किया. धन्यवाद ज्ञापन जितेंद्र पटेल ने किया.
इस मौके पर कुम्हरार विधानसभा प्रभारी दिलीप कुमार दिल्लु, फुलवारी विधानसभा प्रभारी कामेश्वर सिंह उर्फ बटखरी सिंह, युवा जदयू के प्रदेश महासचिव गुड्डु पाठक, डॉ शक्ति कुमार सोला, मनोज निषाद, मुकेश ठाकुर, पटना सदर के अध्यक्ष अशोक कुमार, नीरज कुमार उर्फ जितेंद्र, श्वेता श्रीवास्तव, श्वेता चौरसिया, पूजा कुमारी पटेल, रवि कुमार, रंजीत कुमार सहित कई नेताओं ने विचार प्रकट किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें