फतुहा : रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे के चोरी किये गये वायर के साथ तीन को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार इस्लामपुर कैंपिंग ड्यूटी में तैनात आरक्षी राजदेव रजक एवं आरक्षी नरेश कुमार गश्ती करते हुए इस्लामपुर स्टेशन समपार फाटक संख्या 38बी के पास पहुंचे तो देखा कि 2 बंडल रेलवे का ओएचइ वायर पड़ा हुआ था. उसके आसपास तीन व्यक्ति संदिग्ध रूप से बैठकर कुछ कर रहे थे. शंका होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों संदिग्धों को घेर कर पकड़ लिया गया.
Advertisement
फतुहा में चोरी के वायर के साथ तीन गिरफ्तार
फतुहा : रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे के चोरी किये गये वायर के साथ तीन को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार इस्लामपुर कैंपिंग ड्यूटी में तैनात आरक्षी राजदेव रजक एवं आरक्षी नरेश कुमार गश्ती करते हुए इस्लामपुर स्टेशन समपार फाटक संख्या 38बी के पास पहुंचे तो देखा कि 2 बंडल रेलवे का ओएचइ वायर […]
उसके पास से एक पीले कलर का प्लास्टिक बोरी, जिसमें लगभग एक-डेढ़ फुट का कुल 47 अदद रेलवे का ओएचइ वायर का टुकड़ा बरामद हुआ. उसका वजन लगभग 21 किलो पाया गया एवं अनुमानित मूल्य लगभग 8400 रुपया है. घटनास्थल से अभियुक्त के पास से एक अदद फ्रेम सहित हेक्सा ब्लेड बरामद किया गया है.
पूछताछ के क्रम में तीनों अभियुक्तों द्वारा हेक्सा ब्लेड से रेलवे के तांबा के तार को काटना स्वीकार किया है. गिरफ्तार की पहचान हुलासगंज थाना क्षेत्र के सागरपुर निवासी जगदीश मिस्त्री के पुत्र राजू शर्मा , फतुहा के रायपुरा निवासी मोहन यादव के पुत्र बजरंगी कुमार उर्फ जोधरा एवं उसका भाई राजू कुमार के रूप में हुई है. तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया. इसकी जानकारी एसआइ बलवंत कुमार ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement