13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में भी मनेगा गुरुनानक का 550वां प्रकाश उत्सव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पंजाब के कपूरथला जिला स्थित सुल्तानपुर लोधी बेर साहिब गुरुद्वारा में नतमस्तक हुए. इस दौरान सीएम ने कहा कि पटना में भी गुरुनानक देवजी महाराज का 550वां प्रकाश उत्सव मनाया जायेगा. गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक होना उनका सौभाग्य है. यह एक पवित्र और ऐतिहासिक भूमि है. यहां 28 […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पंजाब के कपूरथला जिला स्थित सुल्तानपुर लोधी बेर साहिब गुरुद्वारा में नतमस्तक हुए. इस दौरान सीएम ने कहा कि पटना में भी गुरुनानक देवजी महाराज का 550वां प्रकाश उत्सव मनाया जायेगा. गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक होना उनका सौभाग्य है. यह एक पवित्र और ऐतिहासिक भूमि है.
यहां 28 साल पहले भी आने का मौका मिला था. आज फिर से आने का मौका मिला, यह सौभाग्य से कम नहीं है. बाद में उन्होंने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में भी मत्था टेका. नीतीश कुमार ने कहा कि 550वें प्रकाश उत्सव के मौके पर पटना साहिब में भी धार्मिक समागम का आयोजन किया जायेगा. बाबा गुरुदेव नानक बहुत से स्थानों पर गये थे. इसी क्रम में पटना भी आये थे. यहां से उनका गहरा संबंध रहा है.
राजगीर से भी उनका गहरा नाता है, वहां गुरुदेव ने एक गर्म कुंड को शीतल किया था. वहां भी समागम कराया जायेगा. सीएम ने कहा कि पटना में दिसंबर और जनवरी में सात से आठ दिनों के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इस दौरान नीतीश कुमार ने पावन बेरी की परिक्रमा भी की और बेई नदी का पवित्र जल पिया. सीएम के साथ मत्था टेकने वालों में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, एसजीपीसी (श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) के प्रधान गोविंद सिंह लोंगोवाल, अकाली दल और कांग्रेस के नेता शामिल थे.
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार सुबह 11 बजे वाल्मीकिनगर के लिए रवाना होंगे. वहां वह कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इनमें गंडक नदी के किनारे कटावरोधी कार्य सहित इको पार्क में चिल्ड्रेन पार्क और मेडिटेशन हट भी शामिल हैं. साथ ही पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए गंडक नदी में नौका विहार, जंगल सफारी के लिए नयी गाड़ी और सोवेनियर शॉप का भी मुख्यमंत्री लोकार्पण करेंगे.
वह वाल्मीकिनगर में ही रात्रि विश्राम करेंगे. पिछले दिनों जल संसाधन विभाग की सभी योजनाओं का विभागीय मंत्री संजय कुमार झा ने वाल्मीकिनगर जाकर निरीक्षण किया था. उन्होंने बताया कि वाल्मीकिनगर में विभाग के गेस्ट के सामने बने बेहतरीन इको पार्क में हार्टीकल्चर प्लांट लगाये गये हैं. साथ ही मेडिटेशन हट और चिल्ड्रेन पार्क बनवाये गये हैं.
आज वाल्मीकिनगर में योजनाओं का करेंगे लोकार्पण
कुख्यात अपराधियों की संपत्ति होगी जब्त, जिलों से 15 तक मांगी गयी रिपोर्ट
पटना : राज्य में अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए अब पुलिस मुख्यालय ने कुख्यात अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की व्यापक पहल शुरू कर दी है.सभी जिलों से कहा गया है कि वे अपने यहां से 10-10 अपराधियों को चिह्नित करके उनकी अवैध संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजें. इओयू (आर्थिक अपराध इकाई) के माध्यम से पीएमएलए (प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट) के तहत इनकी अवैध संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जायेगी. यह आदेश इओयू के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने सभी जिलों के एसपी को दिया है.
गुरुवार को उनकी अध्यक्षता में सभी आइजी, डीआइजी समेत सभी जिलों के एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गयी. उन्होंने सभी जिलों को निर्देश दिया कि लूट-डकैती जैसे अन्य अपराधों में शामिल अपराधियों की संपत्ति जब्त करने के लिए खासतौर से पहल की जाये.
इस दौरान साइबर क्राइम, नकली मुद्रा (करेंसी), मूर्ति चोरी, आर्थिक ठगी, गांजा समेत अन्य मादक पदार्थों की तस्करी और अफीम की खेती की रोकथाम से संबंधित मामलों पर मुख्य रूप से समीक्षा की गयी.
सभी जिलों को कहा गया कि अन्य सामान्य अपराधों की तरह ही साइबर क्राइम और आर्थिक अपराध से जुड़े मामलों को भी गंभीरता से लें और इन पर तुरंत कार्रवाई करें, ताकि इनमें शामिल अपराधियों की भी तुरंत गिरफ्तारी की जा सके. समीक्षा के दौरान यह बात सामने आयी कि साइबर और आर्थिक अपराध से जुड़े मामलों के निबटारे में कुछ जिले बेहद सुस्त हैं.
इन्हें लंबित पड़े मामलों का निबटारा जल्द करने के निर्देश दिये गये हैं. सभी जिलों को इन सभी मामलों की रिपोर्ट इससे संबंधित वेबसाइट पर भी निरंतर अपलोड करने के लिए कहा गया है. हालांकि, इस दौरान यह पाया गया कि पिछले वर्ष से इस वर्ष साइबर अपराध को छोड़कर अन्य अपराधों में कमी आयी है.
नकली करेंसी, क्लोन चेक से जुड़े मामलों के निबटारे में जिन सात जिलों का प्रदर्शन ज्यादा खराब पाया गया, उनमें भोजपुर, सारण, रोहतास, नालंदा, अररिया, मधेपुरा व नवादा शामिल हैं. इस दौरान पटना जिले को खासतौर से कहा गया कि वह क्लोन चेक से जुड़े सभी लंबित मामलों के निबटारे में तेजी लाये. यहां ऐसे 20 मामले लंबित पड़े हैं.
सभी जिलों से मूर्ति चोरी के मांगे गये आंकड़े
सभी जिलों से मूर्ति चोरी के आंकड़े भी देने को कहा गया है. इसके अलावा गया, जमुई, कैमूर जैसे अफीम की खेती के लिए बदनाम जिलों को कहा गया कि थाना स्तर पर आम लोगों, पुलिस और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करके लोगों की इसकी जानकारी दें. साथ ही लोगों को इसके लिए जागरूक भी करें. इस दौरान पुलिस मुख्यालय के तमाम आला अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel