Advertisement
सात ताले तोड़ फ्लैट के अंदर पहुंचे चोर, ले गये 60 लाख के जेवरात व अन्य सामान
पटना : पत्रकार नगर थाने के हनुमान नगर जनक दुलारी हॉस्पीटल के समीप के सेक्टर में मकान संख्या 129 में चोरों ने साइना पब्लिशिंग हाउस चलाने वाले पारितोष सिन्हा के तीन मंजिले मकान के पहले तल्ले स्थित फ्लैट से 60 लाख से अधिक के गहने व कीमती सामान चुरा लिये. इसके साथ ही दो डिजिटल […]
पटना : पत्रकार नगर थाने के हनुमान नगर जनक दुलारी हॉस्पीटल के समीप के सेक्टर में मकान संख्या 129 में चोरों ने साइना पब्लिशिंग हाउस चलाने वाले पारितोष सिन्हा के तीन मंजिले मकान के पहले तल्ले स्थित फ्लैट से 60 लाख से अधिक के गहने व कीमती सामान चुरा लिये. इसके साथ ही दो डिजिटल लॉकर व सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गये. इतना ही नहीं फ्लैट के किचेन में रखा इंडक्शन चूल्हा, आटा, चीनी, सरसों का तेल भी नहीं छोड़ा.
फ्रिज में रखी मिठाइयां भी खायीं. इधर, पारितोष कुमार सिन्हा ने डकैती होने की जानकारी पत्रकार नगर पुलिस को अपने लिखित आवेदन में दी थी. लेकिन तकनीकी रूप से मामला चोरी का था, इस कारण पुलिस ने चोरी होने का आवेदन लिखवाया. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि मामला चोरी का है. इसलिए चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
सुरक्षा के लिए लगाया था सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर ले गये चोर
जिस फ्लैट में सारे गहने व कीमती सामान रखे थे, उसमें हर कमरे से लेकर बाहर भी सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था. लेकिन डीवीआर भी उसी फ्लैट में था. जिसके कारण चोरों ने डीवीआर ही निकाल लिया और उसे भी अपने साथ ले गये.
चारपहिया गाड़ी लेकर आये थे चोर
मकान में जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है, उससे यह स्पष्ट है कि चोर चारपहिया गाड़ी लेकर आये थे और सारा सामान लोड कर चलते बने. इस तरह की घटना को झारखंड के घुमंतू चोर गिरोह द्वारा अंजाम दिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement