Advertisement
झारखंड विधानसभा चुनाव में 80% सीटों पर उम्मीदवार उतारेगा जदयू
झारखंड विकास मोर्चा से हो सकता है गठबंधन पटना : झारखंड विधानसभा चुनाव में जदयू करीब 80 फीसदी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा. अन्य सीटों पर गठबंधन के लिए पार्टी ने संकेत दिया है. फिलहाल सीटों के अनुसार बेहतर उम्मीदवारों की सूची तैयार की जा रही है. इसमें प्राथमिकता में जदयू के प्रभाव क्षेत्र वाले […]
झारखंड विकास मोर्चा से हो सकता है गठबंधन
पटना : झारखंड विधानसभा चुनाव में जदयू करीब 80 फीसदी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा. अन्य सीटों पर गठबंधन के लिए पार्टी ने संकेत दिया है. फिलहाल सीटों के अनुसार बेहतर उम्मीदवारों की सूची तैयार की जा रही है.
इसमें प्राथमिकता में जदयू के प्रभाव क्षेत्र वाले पलामू प्रमंडल की नौ विधानसभा सीटें हैं. इन नौ सीटों सहित कुल 13 विधानसभा सीटों पर पहले चरण का चुनाव 30 नवंबर को होगा. इसके लिए नामांकन छह से 13 नवंबर तक होगा. इसके उम्मीदवारों की सूची पार्टी इस सप्ताह जारी करेगी. इसके बाद प्रत्येक चरण के अनुसार पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी होगी.
सूत्रों का कहना है कि झारखंड विधानसभा की 81 सीटों में से जदयू करीब 65 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगा. वहीं, 2014 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे थे, लेकिन किसी को भी जीत हासिल नहीं हुई थी. उस समय जदयू ने महागठबंधन में राजद और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. इससे पहले 2009 के विधानसभा चुनाव में जदयू ने भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा और 14 सीटों पर उम्मीदवार उतारे. इनमें से दो पर जीत हासिल हुई थी.
झारखंड में नीतीश मॉडल लागू करना पार्टी की प्राथमिकता
झारखंड में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने कहा है कि पार्टी करीब 80 फीसदी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) से गठबंधन की संभावना जतायी है.
साथ ही कहा है कि जेवीएम के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कुछ समय पहले जदयू के साथ चुनाव लड़ने का संकेत दिया था. यदि ऐसा होता है तो झारखंड की जनता को नया और बेहतर विकल्प मिलेगा. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में उम्मीदवाराें की संख्या बढ़ाना महत्वपूर्ण नहीं है , बल्कि पार्टी की प्राथमिकता बेहतर उम्मीदवार खड़े करना है. साथ ही झारखंड में बिहार के नीतीश मॉडल को लागू करना जदयू की प्राथमिकता है.
23 दिसंबर को आयेंगे चुनाव के नतीजे
बता दें कि झारखंड में पांच चरणों में विधानसभा के चुनाव होंगे. चुनाव के नतीजे 23 दिसंबर को आयेंगे. पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को होगा. सात दिसंबर को दूसरे, 12 दिसंबर को तीसरे चरण के तहत वोटिंग होगी. वहीं, चौथे चरण की वोटिंग 16 दिसंबर को, जबकि 20 दिसंबर को पांचवें चरण की वोटिंग होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement