Advertisement
पटना : छठपूजा को लेकर कल तक शहर में बदली रहेगी यातायात व्यवस्था
शहर में बड़े वाहनों की नो इंट्री, अशोक राजपथ पर नहीं चलेंगे वाहन पटना : महापर्व छठ पूजा के अवसर पर शहर के ट्रैफिक रूट को डायवर्ट किया गया है. पटना में 2 नवंबर को दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक आैर 3 नवंबर को सुबह 2 से 8 बजे तक यातायात व्यवस्था […]
शहर में बड़े वाहनों की नो इंट्री, अशोक राजपथ पर नहीं चलेंगे वाहन
पटना : महापर्व छठ पूजा के अवसर पर शहर के ट्रैफिक रूट को डायवर्ट किया गया है. पटना में 2 नवंबर को दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक आैर 3 नवंबर को सुबह 2 से 8 बजे तक यातायात व्यवस्था बदली रहेगी. बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश नहीं होगा.
इसके साथ ही दीदारगंज से कारगिल चौक तक वाहन नहीं चलेंगे. जेपी सेतु पर छोटे वाहनों का परिचालन दो नवंबर के दो बजे से 5:30 बजे तक सोनपुर से पटना की ओर नहीं होगा. शाम पांच बजे से शाम सात बजे तक पटना से सोनपुर की ओर नहीं होगा. तीन नवंबर को मध्यरात्रि तीन बजे से सुबह छह बजे तक सोनपुर से पटना की ओर यातायात का परिचालन नहीं होगा. इस दौरान कई मार्गों पर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा जबकि कई मार्गों पर केवल छठव्रतियों के वाहनों को आने की इजाजत होगी. कई रूटों के वाहनों को बदले मार्ग से भी चलाया जायेगा. इसलिए इस दौरान यदि घर से बाहर निकलना हो तो रूट प्लान देखकर निकलें नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. छठव्रतियों की सुविधा के लिए वाहनों की पार्किंग की भी विशेष व्यवस्था की गयी है.
ये हैं महत्वपूर्ण बदलाव…
दीदारगंज से कारगिल चौक तक अशोक राजपथ पर वाहनों का परिचालन नहीं होगा, सिर्फ खजांची रोड, कुनकुन सिंह लेन से वाहनों को पार्किंग स्थल तक ले जाया जा सकेगा.
कारगिल चौक से शाहपुर
तक छठ व्रतियों के वाहनों का परिचालन होगा.
दो नवंबर को दोपहर दो बजे से संध्या 5:30 बजे तक और तीन नवंबर को छह बजे सुबह से आठ बजे तक दीघा मोड़ से आशियाना मोड़ तक वाहनों का परिचालन नहीं होगा. वाहनों को रामजीचक मोड़ की ओर डायवर्ट किया जायेगा, जो नहर रोड होकर जा सकेंगी.
गायघाट की ओर जाने वाले
वाहन पुराने बाइपास या न्यू बाईपास से सीधे धनुकी मोड़ शीतला माता मंदिर या बिस्कोमान गोलंबर की ओर गायघाट चली जायेगी. इस वाहनों को गायघाट पुल के नीचे, हथिया बगान, लोहा गोदाम और गुलजारबाग स्टेडियम में पार्क किया जायेगा.
गायघाट जाने वाले न्यायाधीशों
के वाहनों को नौवहन संस्थान में पार्क किया जायेगा.
बाइपास थाने के सामने
गुरुगोविंद सिंह लिंक पथ होकर व्यवसायिक वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. सिर्फ छठव्रतियों के वाहनों का प्रवेश होगा और उन्हें सिटी स्कूल और मंगल तलाब में पार्क कराया जायेगा.
न्यू बाइपास करमलीचक मोड़ से पटना सिटी की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी.
गुरुगोविंद सिंह आरओबी से पूरब की ओर जाने वाले वाहनों को गुरुगोविंद सिंह आरओबी के नीचे और पटना साहिब स्टेशन के पास पार्क कराया जायेगा.
दीदारगंज चेक पोस्ट से पश्चिम अशोक राजपथ में सिर्फ छठव्रती के वाहन प्रवेश करेंगे. जिन्हें बाजार समिति के प्रांगण में पार्क कराया जायेगा.
पाटीपुल, दीघा घाट, शिवा घाट, मीनार घाट पर आने वाले छठव्रतियों के वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क होंगे.
गेट नंबर 93 घाट से बांस घाट तक घाट के अंदर बने गंगा पथ पर वाहनों का परिचालन पश्चिम से पूरब की ओर होगा. किसी भी परिस्थिति में पूरब की ओर से पश्चिम की ओर वाहनों को जाने नहीं दिया जायेगा.
गेट नंबर 88 घाट पर आने वाले छठव्रतियों के छोटे वाहन घाट तक जायेगी और निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपना वाहन पार्क करेंगे.
गेट नंबर 83 घाट पर आने वाले छठव्रतियों के वाहन घाट तक जायेंगे और निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क होंगे.
बांस घाट पर आने वाले छठव्रतियों के छोटे वाहन मुख्य पथ से 100 मीटर आगे तक जायेंगे और वहां पार्क होंगे. कलेक्टेरियट घाट और महेंद्रू घाट के पास वाहनों का पार्किंग स्थल नहीं है. अत: इन घाटों पर आने वाले छठव्रती गांधी मैदान के अंदर वाहन पार्क करेंगे.
पटना कॉलेज में बारी पथ से अशोक राजपथ जाने वाले छठव्रती अपना वाहन पार्क करेंगे.
सायंस कॉलेज में एनीबेसेंट रोड, रमना रोड और कुनकुन सिंह लेन से आने वाले वाहन पार्क होंगे.
यदि कोई वाहन गायघाट से अशोक राजपथ
में आ जाती है तो गांधी चौक से निचली रोड में डायवर्ट हो जायेगी.
नहीं जायेंगी गाड़ियां
कलेक्ट्रेट घाट जाने वाले गांधी मैदान में वाहन करेंगे पार्क
पटना : बांस घाट में इस बार पहले की तुलना में वाहन पार्किंग
की क्षमता काफी कम (1000) है. इसलिए बांस घाट होकर क्लेक्ट्रिएट घाट जाने वाले श्रद्धालुओं को अपनी गाड़ियां गांधी मैदान में ही पार्क करनी होगी. यातायात पुलिस अधिक्षक डी अमरकेश ने बताया कि इन वाहनों की पार्किंग व्यवस्था गांधी मैदान के अंदर की गयी है. उन्होंने बताया की बांस घाट की ओर जाने वाले वाहनों की संख्या क्षमता से अधिक होने पर गाड़ियों को गांधी मैदान के अंदर ही पार्क करायी जायेगी.
न्यू बाइपास पर यातायात व्यवस्था
दो नवंबर को 10 बजे सुबह से तीन नवंबर को 10 बजे सुबह तक बाढ़, मोकामा से पटना आने वाले वाहनों का परिचालन फतुहा ओवरब्रिज के दो किलोमीटर पश्चिम से यूटर्न लेकर एनएच 431 होते हुए बिहटा-सरमेरा पथ से होगा. इस अवधी में पहाड़ी मोड़ से दीदारगंज की ओर ट्रकों का परिचालन नहीं होगा.
पटना जंक्शन जीपीओ होते हुए बेली रोड से दानापुर या खगौल जाने वाली नगर सेवा की बसें गांधी मैदान नहीं आयेगी और पटना जंक्शन से ही अपने गंतव्य स्थल की ओर जायेंगी.
पटना सिटी से गांधी मैदान आने वाले टेंपो और अन्य वाहन गायघाट से दक्षिण मुड़ कर बिस्कोमान गोलंबर होते हुए ओल्ड बाइपास होकर गांधी मैदान एवं अन्य जगहों पर जायेगी. गांधी मैदान से गायघाट और अशोक राजपथ जाने वाले वाहन एग्जीबिशन रोड होते हुए राजेंद्र नगर पुल से बहादुरपुर गुमटी होते हुए बाइपास अगमकुआं से बाईपास थाना तक जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement