28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : आयुक्त एवं डीएम ने किया निरीक्षण

तीन नवंबर की सुबह पदाधिकारियों से अनुमति लेकर ही छोड़ना है ड्यूटी स्थल पटना : प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल और डीएम कुमार रवि ने शुक्रवार को बांसघाट, कलेक्ट्रेट और महेंद्रु घाट का निरीक्षण कर जायजा लिया गया. प्रमंडलीय आयुक्त ने नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने सेक्टर में लगातार चौकसी एवं निगरानी रखें, […]

तीन नवंबर की सुबह पदाधिकारियों से
अनुमति लेकर ही छोड़ना है ड्यूटी स्थल
पटना : प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल और डीएम कुमार रवि ने शुक्रवार को बांसघाट, कलेक्ट्रेट और महेंद्रु घाट का निरीक्षण कर जायजा लिया गया. प्रमंडलीय आयुक्त ने नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने सेक्टर में लगातार चौकसी एवं निगरानी रखें, ताकि छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा नहीं हो.
पूरी तत्परता और मुश्तैदी से यह ध्यान रखें कि बैरिकेडिंग पर कोई चढ़े नहीं. घाटों पर कार्यरत वेंडर को निर्देश दिया है कि संध्या अर्घ के बाद वह बैरिकेडिंग को जांच कर लें, अगर बैरिकेडिंग में किसी तरह की त्रुटि दिखाई पड़े तो उसका निदान तत्काल करें.
घाट की सफाई और फिसलन को लेकर दिये निर्देश : प्रमंडलीय आयुक्त ने निर्देश दिया कि प्रत्येक घाट पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी संध्या कालीन अर्घ के बाद घाट की सफाई एवं उसकी अपेक्षा अनुसार सुदृढ़ीकरण कराना है.
ताकि प्रात: कालीन अर्घ के लिए घाट में किसी तरह का फिसलन न रहे और न ही किसी तरह का दलदल रहे. सभी सेक्टर के नोडल पदाधिकारियों, दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल को निर्देश दिया कि सुबह के अर्घ के लिए 2.00 बजे रात्रि से ही सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर पूरी तत्परता से मुस्तैद रहेंगे. प्रात: कालीन अर्घ के उपरांत घाट से शतप्रतिशत भीड़ के पूरी तरह निकल जाने के बाद वरीय पदाधिकारियों से अनुमति प्राप्त कर ही प्रतिनियुक्ति स्थल छोड़ेंगें.
सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे घाट पर पहुंच कर गोताखोर, सरकारी नाव के नाविक, एनडीआरएफ के पदाधिकारी/कर्मी, चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य महत्वूपर्ण सेवा प्रदाताओं से शीघ्र उपयोग करने की स्थिति में रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें