17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : छह बड़े घाटों पर रहेगा एक बेड का अस्पताल

पटना : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर राजधानी के गंगा घाटों पर जिला स्वास्थ्य विभाग की भी मौजूदगी रहेगी. श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गंगा घाटों पर अस्थायी अस्पताल के अलावा एंबुलेंस, दवा और मेडिकल टीम का भी गठन किया गया है. छह बड़े घाटों पर एक बेड का अस्पताल बनाया गया है, […]

पटना : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर राजधानी के गंगा घाटों पर जिला स्वास्थ्य विभाग की भी मौजूदगी रहेगी. श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गंगा घाटों पर अस्थायी अस्पताल के अलावा एंबुलेंस, दवा और मेडिकल टीम का भी गठन किया गया है.
छह बड़े घाटों पर एक बेड का अस्पताल बनाया गया है, यहां डॉक्टर, पारा मेडिकल कर्मी, स्ट्रेचर, व्हील चेयर और दो फोर्थ ग्रेड कर्मी भी मौजूद रहेंगे. वहीं सभी 70 घाटों पर डॉक्टर और पारा मेडिकल कर्मी मौजूद रहेंगे. सिविल सर्जन डॉ. आरके चौधरी ने बताया कि विभाग की ओर से छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए दीघा से लेकर पटना सिटी तक 70 घाटों पर अस्थायी मेडिकल कैंप बनाये गये हैं. जिसमें 10 तरह की दवाओं के साथ एक डॉक्टर और एक पारा मेडिकल स्टाफ उपलब्ध रहेंगे.
उन्होंने कहा कि दो-तीन घाटों को जोड़ कर 32 बड़े घाटों पर मेडिकल टीम के साथ 32 एंबुलेंस भी लोगों की सेवा में तैनात रहेगी साथ ही 4 रिवर एंबुलेंस भी मेडिकल टीम के साथ गंगा नदी पर श्रद्धालुओं की सेवा में लगायी गयी है. 92 घाटों में से 22 घाट खतरनाक घोषित किये गये हैं. 70 सुरक्षित घाटों को 7 सेक्टर में बांटा गया है जिसके प्रभारी मेडिकल आफिसर बनाये गये हैं. सभी जोन प्रभारी को श्रद्धालुओं की सेवा के लिए मुस्तैद रहने को कहा गया है.
प्राइवेट अस्पताल कर्मी भी रहेंगे मुस्तैद : छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सेवा के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी मेडिकल कॉलेज, सरकारी अस्पताल व पांच बड़े प्राइवेट अस्पताल को अलर्ट रहने को कहा है. उन्होंने कहा कि नहाय-खाय के दिन 11 नवंबर और खरना के दिन 12 नवंबर को अशोक राजपथ के 5 घाटों पर सुबह 7 से 10 बजे तक 13 और 14 नवंबर को सभी घाटों पर अर्घ समाप्ति तक स्वास्थ्य विभाग की टीमें और एंबुलेंस श्रद्धालुओं की सेवा में उपलब्ध रहेंगे.
यहां बनाया गया है एक बेड का अस्पताल
दीघा 93 नंबर घाट, दीघा पाटिपुल घाट, बांसघाट, कलेक्ट्रेट घाट, लॉ कॉलेज घाट और गायघाट, पटना सिटी
स्वास्थ्य विभाग के ऑब्जर्वर के इन नंबरों पर करें संपर्क
– शंभू शरण सिंह- 9431020761
– अरविंद चौहान 9576575355
– हरिश्चंद्र हरि
7979788253
– अतुल कुमार 9470008747
– डॉ लक्ष्मण प्रसाद 9470003609
– रंधीर सिन्हा 9334348939

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें