Advertisement
पटना : मार्च से शुरू हो जायेगा एम्स-दीघा एलिवेटेड कॉरिडोर
पटना : राज्य में एम्स-दीघा एलिवेटेड कॉरिडोर सहित चार मुख्य सड़कों पर मार्च 2020 तक यातायात शुरू हो जायेगा. इनमें एसएच-78, एसएच-81 और एसएच-86 शामिल हैं. इन सभी पर निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. इनके बन जाने से राज्य में यातायात व्यवस्था बेहतर हो सकेगी. वहीं एम्स-दीघा एलिवेटेड कॉरिडोर को शहर की नयी लाइफ […]
पटना : राज्य में एम्स-दीघा एलिवेटेड कॉरिडोर सहित चार मुख्य सड़कों पर मार्च 2020 तक यातायात शुरू हो जायेगा. इनमें एसएच-78, एसएच-81 और एसएच-86 शामिल हैं. इन सभी पर निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. इनके बन जाने से राज्य में यातायात व्यवस्था बेहतर हो सकेगी. वहीं एम्स-दीघा एलिवेटेड कॉरिडोर को शहर की नयी लाइफ लाइन माना जा रहा है.
फिलहाल इसके एक लेन का काम पूरा हो जायेगा. करीब 12.27 किमी की लंबाई में छह लेन की इस कॉरिडोर को बनाने में करीब आठ अरब 82 करोड़ 96 लाख रुपये की लागत आने की संभावना है. बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड के सूत्रों का कहना है कि एम्स-दीघा एलिवेटेड कॉरिडोर के एक लेन का निर्माण करीब 96 फीसदी हो चुका है. इसे बनने से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी. इसका उपयोग दीदारगंज, पटना सिटी, गुलजारबाग और गायघाट के लोग दीघा, दानापुर, खगौल, फुलवारी, एम्स और जानीपुर आने-जाने के लिए कर सकेंगे.
एसएच-81 का निर्माण 98 फीसदी पूरा
सूत्रों का कहना है कि 44 किमी की लंबाई में बनने वाली सक्कडी-सहार तक (एसएच-81) का निर्माण करीब 98 फीसदी पूरा हो चुका है. वहीं, करीब 39.25 किमी की लंबाई में इसका दूसरा भाग सहार-खैरा-फतेहपुर-बिहटा-नासरीगंज का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इस पूरी परियोजना की लागत करीब पांच अरब 35 करोड़ रुपये है. इस परियोजना का काम 2015 में शुरू हुआ था और इसे पांच अगस्त 2019 तक पूरा करने की समय -सीमा थी.
अंतिम चरण में है एसएच-86 का काम : वहीं सरैया-रघुनाथपुर-मोतीपुर (एसएच-86) का निर्माण करीब 98.53 फीसदी हो चुका है. इसे भी नवंबर 2019 तक बनकर तैयार होने की संभावना है. इसके बनने से स्थानीय लोगों को दो लेन की मुख्य सड़क मिल जायेगी.
मार्च तक बन जायेगा एसएच-78 का दूसरा पैकेज
स्टेट हाइवे 78 के 47.5 किमी की लंबाई में चंडी-नूरसराय-भागन बिगहा का निर्माण कार्य मार्च 2020 तक पूरा होने की संभावना है. करीब 19 अरब 15 करोड़ 69 लाख रुपये की लागत से 47.5 किमी लंबाई में करीब 88 फीसदी निर्माण पूरा हो चुका है. वहीं ,एसएच-78 के पहले पैकेज के तहत 46.7 किमी की लंबाई में सड़क निर्माण होना था, लेकिन भूमि अधिग्रहण की समस्या के कारण इसमें केवल 62 फीसदी निर्माण कार्य हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement