पटना : बिहार दौरे पर आये यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो के वाइस चांसलर माइकल ग्रीन स्टोन बुधवार को पटना पहुंचे. उन्होंने भाजपा के पार्टी कार्यालय पहुंच कर प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल से मुलाकात की. यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो ऊर्जा और पर्यावरण के क्षेत्र में भारत के विभिन्न राज्यों से मिल कर काम कर रही है.
बिहार में भी उद्योगों में बिजली के कम खर्चे में ज्यादा-से-ज्यादा उत्पादन कैसे किया जा सके. इस मसले पर शिकागो विश्वविद्यालय ने काम शुरू करने की इच्छा जाहिर की है. पर्यावरण के साथ-साथ बिजली कंपनियों के साथ मिल कर ट्रांसमिशन लाइन के माध्यम से बिजली पहुंचाने के दौरान बिजली की क्षति को कम करने पर भी अध्ययन हो रहा है.