15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 38 तालाबों पर छठ पूजा की तैयारी

पटना : राजधानी पटना में रहने वाले बड़ी संख्या में लोग स्थानीय तालाबों में छठ पूजा करते है. इससे निगम प्रशासन की ओर से अंचल स्तर पर वैकल्पिक तालाबों व पुराने तालाबों में पूजा की तैयारी किया जा रहा है. नगर निगम में अंचलों की संख्या छह है और इन अंचलों में तालाबों की संख्या […]

पटना : राजधानी पटना में रहने वाले बड़ी संख्या में लोग स्थानीय तालाबों में छठ पूजा करते है. इससे निगम प्रशासन की ओर से अंचल स्तर पर वैकल्पिक तालाबों व पुराने तालाबों में पूजा की तैयारी किया जा रहा है.
नगर निगम में अंचलों की संख्या छह है और इन अंचलों में तालाबों की संख्या 38 है, जहां छठ पूजा को लेकर तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही अंचल क्षेत्र में स्थित पार्कों में भी वैकल्पिक तालाब बनाया जायेगा, ताकि छठ व्रतियों पूजा करने को लेकर जूद नहीं जाना पड़े. नगर आयुक्त अमित कुमार पांडेय ने सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को चिह्नित तालाबों पर एक नवंबर से पहले पूरी तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. तालाबों की साफ-सफाई व बैरिकेडिंग का काम शुरू है.
निगम क्षेत्र में स्थित तालाब
नूतन राजधानी अंचल
नालंदा कॉलोनी उजाला भवन तालाब, महुआ बाग तालाब, बीएमपी तालाब, कौटिल्य नगर तालाब, मानिक चंद तालाब, बेऊर में रामचंद्र बाबू का तालाब, कल्याणी कॉलोनी स्थित तिवारी जी का तालाब, करोड़ी चक गांव का तालाब, गर्दनीबाग रोड नंबर10/17 पंच मंदिर तालाब, कच्ची तालाब, डीवीसी जक्कनपुर तालाब, बीएमपी-पांच मंदिर तालाब, बीएमपी-10 शिव मंदिर तालाब, शिव मंदिर गली शेखपुरा, संजय गांधी जैविक उद्यान झील, महुआ बाग तालाब, श्री कृष्णापुरी के समीपसाई कृपा अपार्टमेंट व बीएमपी-पांच के समीप
पाटलिपुत्र अंचल : बोरिंग कैनाल रोड स्थित पंचमुखी
हनुमान मंदिर तालाब, कृष्णा नगर रोड संख्या-21 तालाब, केसरी नगर मंदिर, रोड नंबर-25सी, राजवंशी नगर स्थित बीसीडी कैंपस, राजवंशी नगर बोर्ड कॉलोनी, शेखपुरा दुर्गा आश्रम, इंद्रपुरी बैंक कॉलोनी मंदिर पार्क, एजी कॉलोनी पार्क, सेंट्रल एक्साइज कॉलोनी मंदिर
बांकीपुर अंचल: बुद्ध मूर्ति तालाब व विवेकानंद झा पार्क तालाब
कंकड़बाग अंचल : राजेंद्र कृषि फॉर्म तालाब, सिपारा बथानी तालाब, सिंचाई एवं मत्स्य विभाग तालाब, रामकृष्णा नगर स्थित ज्योतिष पथ के तालाब, शिवाजी सहित कई पार्कों के तालाब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें