पटना : एक नवंबर से पटना जिले के सार्वजनिक, सहकारी और निजी बैंक ग्राहक सेवा सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक ही रहेगी. यह निर्णय पिछले दिनों डीएलसीसी की तिमाही बैठक में लिया गया.
पटना जिले में 912 शाखाएं हैं. इस बात की जानकारी अग्रणी जिला प्रबंधक डॉ संधीर कुमार ने शनिवार को दी. उन्होंने बताया कि डीएलसीसी ने सभी बैंकों के समय में बदलाव किया है. ज्ञात हो कि माह वित्त मंत्रालय की बैंकिंग डिविजन ने बैंकों के खुलने के समय में एकरूपता लाने के लिए निर्देश दिया था.
वित्त मंत्रालय की बैठक में तय किया गया था कि बैंकों में कामकाज ग्राहकों की सुविधा के हिसाब से होना चाहिए. इसलिए बैंकों के खुलने के समय में बदलाव को मंजूरी दी गयी. कुमार ने बताया कि पहले एक ही इलाके में अलग-अलग बैंकों के अलग-अलग समय थे. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. वित्त मंत्रालय की तरफ से बैंकिंग टाइम में बदलाव करने के लिए तीन विकल्प दिये थे.
पहले विकल्प के तौर पर सुबह 9 से दोपहर 3 बजे का समय, दूसरे विकल्प के तौर पर सुबह 10 से शाम 4 बजे का समय और इसमें तीसरा ऑप्शन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक का दिया गया था. उन्होंने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि हर जिले अपने ग्राहकों की सुविधा के अनुसार ग्राहक सेवा में बदलाव कर सकते है. पटना जिले में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक ग्राहक सेवा के लिए बैंक खुले रहेंगे.