Advertisement
पटना : दुकानदारों की रोजी-रोटी पर संकट
पटना : दीपावली में मात्र चार दिन शेष हैं, पर शहर के बोरिंग रोड व बोली रोड स्थित हाइकोर्ट के सामने लगनी वाली खुदरा दुकानें बंद पड़ी हैं. हर साल की भांति इस दीपावली में उम्मीद जता कर आये दुकानदार अपना सामान लेकर संबंधित स्थलों पर बैठे हैं और शॉप खोलने का इंतजार कर रहे […]
पटना : दीपावली में मात्र चार दिन शेष हैं, पर शहर के बोरिंग रोड व बोली रोड स्थित हाइकोर्ट के सामने लगनी वाली खुदरा दुकानें बंद पड़ी हैं.
हर साल की भांति इस दीपावली में उम्मीद जता कर आये दुकानदार अपना सामान लेकर संबंधित स्थलों पर बैठे हैं और शॉप खोलने का इंतजार कर रहे हैं. इधर प्रशासन की मानें तो अतिक्रमण होने और लोगों को परेशानी होने की वजह से दुकानें नहीं खोलने का आदेश जारी किया गया है. खोले जाने की स्थिति में कार्रवाई करने को कहा गया है.
धरने पर बैठे सैकड़ों दुकानदार : हाइकोर्ट के सामने धरने पर बैठे दुकानदारों का कहना है कि हर साल बेली रोड में दीपावली का बाजार सजता है. लाखों रुपये कर्ज लेकर मूर्ति, मिट्टी के दिये, वंदनवार आदि सजावट के सामान बेचने दूर-दूर से दुकानदार आते हैं. देर रात तक खरीदारी होती है. लेकिन प्रशासन ने इस बार गरीबों की रोजी-रोटी छीन ली. प्रशासन के खिलाफ पटना वीमेंस कॉलेज के सामने सैकड़ों की संख्या में दुकानदार धरने पर बैठे हैं .
नगर-निगम ने उखाड़े बांस-बल्ले
बोरिंग रोड चौराहे स्थित खाली पार्किंग में दुकानदार जमे हुए हैं. खास बात तो यह है कि गुरुवार को जैसे ही कुछ लोगों ने दुकान लगाना शुरू किये मौके पर नगर-निगम की टीम पहुंच गयी और बांस-बल्ले को उखाड़ दिया.
जहां के बास-बल्ले उखाड़े गये उनके पटाखे और फरही व चिन्नी की मिठाई की दुकानें खोले जाने थे. यहां सबसे अधिक मुजफ्फरपुर जिले के लोग आये हैं. इसके अलावा बेऊर, मसौढ़ी और बिहटा क्षेत्र के लोग आये हैं. पार्किंग में एसके पुरी थाने की पुलिस ने अपनी गाड़ी भी लगा रखी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement