36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

उपचुनाव में लोकसभा चुनाव से 10 प्रतिशत कम पड़े वोट

पटना : राज्य में पांच विधानसभा और एक लाेकसभा क्षेत्र में सोमवार को हुए उपचुनाव में 49.26% वोट पड़े. इसके साथ ही 51 प्रत्याशियों की इवीएम में बंद हो गयी. मतगणना 24 अक्तूबर को सुबह सात बजे से आरंभ होगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में […]

पटना : राज्य में पांच विधानसभा और एक लाेकसभा क्षेत्र में सोमवार को हुए उपचुनाव में 49.26% वोट पड़े. इसके साथ ही 51 प्रत्याशियों की इवीएम में बंद हो गयी. मतगणना 24 अक्तूबर को सुबह सात बजे से आरंभ होगी.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में इन निर्वाचन क्षेत्रों में करीब 10% कम मतदान हुआ. उन्होंने बताया कि मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा.
राज्य में उपचुनाव में समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के साथ ही किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कराया गया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के तहत फ्लाइंग स्क्वायर्ड और एसएसटी द्वारा 29 लाख 15 हजार 852 रुपये नकद, जबकि 21311. 73 लीटर शराब जब्त की गयी. उपचुनाव की घोषणा के बाद से अब तक कुल 45 हथियार, एक विस्फोटक और 77 कारतूस बरामद किये गये. मतदान के दौरान राज्य स्तरीय शिकायत कक्ष में कुल 36 शिकायतें प्राप्त हुईं. इनमें समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से 10, नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से 11, किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर व दरौंदा विधानसभा क्षेत्र से चार-चार और बेलहर विधानसभा क्षेत्र से तीन शिकायतें मिलीं, जिनका तत्काल निबटारा कर दिया गया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद एडीजी मुख्यालय जीतेंद्र कुमार ने बताया कि मतदान में 15671 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी. मतदान के दिन कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनमें तीन लोगों को बांका जिले में, जबकि 12 लोगों का सीवान जिले में गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि सीवान जिला के बूथ संख्या 142 पर पोलिंग एजेंट को बूथ के बाहर चुनाव सामग्री रखने के कारण गिरफ्तार किया गया. इसी तरह से दरौंदा विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 206 के बाहर दो गुटों में झड़प के बाद लोगों को गिरफ्तार किया गया.
समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में 15.44 प्रतिशत कम मतदान
नाथनगर में वोट प्रतिशत में आयी सर्वाधिक कमी
निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव लोस चुनाव-2019 कमी
समस्तीपुर लोकसभा 45.19% 60.63% 15.44%
किशनगंज विधानसभा 59.18% 65.27% 06.09%
सिमरी बख्तियारपुर विस 52.50% 56.97% 04.47%
दरौंदा विधानसभा 45% 51.81% 06.81%
नाथनगर विस 43.20% 60.01% 16.81%
बेलहर विधानसभा 53.49% 59.27% 05.78%

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें