Advertisement
पटना : 1166 करोड़ से ओडीएफ हो जायेंगे राज्य के गांव
केंद्र सरकार ने जारी की राशि, मंत्री श्रवण कुमार ने दी जानकारी पटना : ग्रामीण विकास विभाग की ओर से केंद्र प्रायोजित स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय निर्माण के लिए 1166 करोड़ 66 लाख 66 हजार रुपये वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए जारी किया गया है.इसमें केंद्र […]
केंद्र सरकार ने जारी की राशि, मंत्री श्रवण कुमार ने दी जानकारी
पटना : ग्रामीण विकास विभाग की ओर से केंद्र प्रायोजित स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय निर्माण के लिए 1166 करोड़ 66 लाख 66 हजार रुपये वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए जारी किया गया है.इसमें केंद्र की ओर से 700 करोड़ और राज्य सरकार की ओर से 466 करोड़ 66 लाख 66 हजार रुपये दिये गये हैं. इससे राज्य के गांवों को ओडीएफ करने का काम पूर्ण किया जायेगा.
राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि इस योजना तहत राज्य एवं केंद्र द्वारा 60ः40 के अनुपात में राशि उपलब्ध कराने का प्रावधान है. राज्य में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत राज्य के सभी शौचालय विहीन परिवारों को शौचालय निर्माण पर 12 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जा रहा है. मंत्री ने बताया कि राज्य में कराये गये बेस लाइन सर्वे के चिह्नित सभी जिलों के सभी ग्रामीण परिवार के लिए शौचालय का निर्माण किया जा चुका है.
वर्ष 2016 से अबतक शौचालय निर्माण कराने वाले शौचालय विहीन परिवारों में से 70 प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान भी किया जा चुका है. इसके अलावा सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि शौचालय निर्माण कराने वाले सभी पात्र एवं योग्य परिवारों को यथाशीघ्र प्रोत्साहन राशि का भुगतान एक माह के भीतर कराया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement