36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

140 मरीज डेंगू पॉजिटिव

पटना : गुरुवार को पीएमसीएच के वायरोलॉजी डिपार्टमेंट में एक दिन में डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या 140 मिली है. यह अब तक के अांकड़ों के अनुसार मरीजों की सर्वाधिक संख्या है. इसके पहले पिछले सप्ताह शुक्रवार को एक दिन में अब तक सर्वाधिक 136 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. इनमें से 132 […]

पटना : गुरुवार को पीएमसीएच के वायरोलॉजी डिपार्टमेंट में एक दिन में डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या 140 मिली है. यह अब तक के अांकड़ों के अनुसार मरीजों की सर्वाधिक संख्या है. इसके पहले पिछले सप्ताह शुक्रवार को एक दिन में अब तक सर्वाधिक 136 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. इनमें से 132 मरीज पटना जिले के हैं.

इसके अलावा नालंदा, नवादा, सीतामढ़ी, औरंगाबाद, पूर्णिया, भोजपुर, रोहतास और बक्सर जिले का एक-एक मरीज शामिल है. पीएमसीएच का वायरोलॉजी डिपार्टमेंट पूरे राज्य भर के आंकड़ों का संग्रह करता है. सभी जिलों के सिविल सर्जन को वायरोलॉजी में रिपोर्ट करनी होती है. इस रिपोर्ट के मुताबिक एक दिन में मरीजों की यह सबसे ज्यादा संख्या है. इसके साथ ही इस मौसम में डेंगू मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 1642 हो गया है.
डेंगू के अलावा चिकुनगुनिया के 28 मरीज और दिमागी बुखार यानी जेई के 52 रोगी भी इस सीजन में अबतक मिल चुके हैं. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि अभी राजधानी के ज्यादातर मुहल्ले में डेंगू के मरीज पाये जा रहे हैं, इस कारण लोगों को एहतियात बरतने की आवश्यकता है. पीएमसीएच में इलाज की पूरी व्यवस्था की गयी है.
अस्पतालों में भर्ती
डेंगू मरीजों की संख्या
पीएमसीएच39
सहयोग हॉस्पिटल 26
कुर्जी होली फेमिली25
पारस एचएमआरआइ20
राजेश्वरी अस्पताल06
रुबन अस्पताल03
उदयन अस्पताल08

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें