Advertisement
पटना : हिंदी भवन की बगल में बनेगा कलेक्ट्रेट भवन
पटना : हिंदी भवन के बगल में मौजूद पथ निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता के कार्यालय की जगह पर अब नया कलेक्ट्रेट बनेगा. गांधी मैदान कलेक्ट्रेट से अब यहां शिफ्टिंग होगी. इसके लिए डीएम कुमार रवि ने मंगलवार को उप समहर्ता नजारत को निर्देश दिया है कि अधीक्षक अभियंता के कार्यालय को नये कलेक्ट्रेट के […]
पटना : हिंदी भवन के बगल में मौजूद पथ निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता के कार्यालय की जगह पर अब नया कलेक्ट्रेट बनेगा. गांधी मैदान कलेक्ट्रेट से अब यहां शिफ्टिंग होगी.
इसके लिए डीएम कुमार रवि ने मंगलवार को उप समहर्ता नजारत को निर्देश दिया है कि अधीक्षक अभियंता के कार्यालय को नये कलेक्ट्रेट के लिए जिला प्रशासन को हस्तगत कराने के लिए पथ निर्माण विभाग से पत्रचार करें. दरअसल डीएम ने हिंदी भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लिफ्ट की मरम्मति करायी जाये, जिससे इसका इस्तेमाल हो सके.
हिंदी भवन के उत्तर खाली जगह में गोदाम का निर्माण कराया जाये, ताकि खाली भूखंड का उपयोग हो सके.हिंदी भवन की रंगाई-पोताई व पार्किंग को दुरुस्त करने का निर्देश : डीएम ने हिन्दी भवन की रंगाई-पुताई, सीढ़ी की रेलिंग की मरम्मति, पार्किंग स्थल को विकसित करने का निर्देश दिया. इसके अलावा मुख्य प्रवेश द्वार के कमरा जहां निर्वाचन शाखा की सामग्रियां रखी हुई हैं उसे खाली कराया जाये. तृतीय तल पर मौजूद दो बड़े हॉल को किसी शाखा, कार्यालय को आवंटित कर उपयोग में लाया जाये.
उन्होंने कि हिन्दी भवन परिसर की साफ-सफाई के लिए तत्काल पटना नगर निगम से अनुरोध किया जाये. साथ ही अवस्थित कार्यालयों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से साफ- सफाई की व्यवस्था करायी जाये. हिंदी भवन के पूर्वी छोर पर मौजूद खाली भूखंड जहां वाहन की पार्किंग की जाती है, उसकी साफ-सफाई कराते हुए साइनेज लगाया जाये. यहां पर एनआइसी को शिफ्ट कराया जाये.
डीएम ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि हिंदी भवन परिसर में रोशनी की समुचित व्यवस्था की जाये. विभिन्न शाखाओं में लाइटिंग की व्यवस्था की जाये. डीएम के लिए निर्मित कार्यालय कक्ष एवं सभाकक्ष में लाइटिंग आदि की पूर्ण व्यवस्था की जाये. निरीक्षण के दौरान डीएम कुमार रवि के साथ नजारत उप समाहर्ता राजेश कुमार, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement