23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाट तैयार करने को मिलेंगे 10 ही दिन, बनेंगे तीन पीपा पुल, 19 अक्तूबर को होगी स्थल जांच

कीचड़ के कारण साफ-सफाई में परेशानी पटना : छठ महापर्व को लेकर सारी तैयारी कीचड़ और पानी की वजह से रुकी हुई है. जिला प्रशासन बारिश की वजह से घाटों पर जमे कीचड़ व गंदे पानी के सूखने का इंतजार कर रहा है. पदाधिकारियों की टीम 19 सितंबर को स्थल निरीक्षण करेगी. कुल 91 घाटों […]

कीचड़ के कारण साफ-सफाई में परेशानी
पटना : छठ महापर्व को लेकर सारी तैयारी कीचड़ और पानी की वजह से रुकी हुई है. जिला प्रशासन बारिश की वजह से घाटों पर जमे कीचड़ व गंदे पानी के सूखने का इंतजार कर रहा है. पदाधिकारियों की टीम 19 सितंबर को स्थल निरीक्षण करेगी. कुल 91 घाटों को लेकर सभी 21 सेक्टर प्रभारी डीएम को रिपोर्ट करेंगे.
उम्मीद है कि 20 अक्तूबर तक पानी कम होगा. छठ पूजा की शुरुआत नहाय-खाय के साथ 31 अक्तूबर से शुरू हो रही है. एक नवंबर को खरना और दो को पहला अर्घ्य होगा. तीन नवंबर को अंतिम अर्घ्य के साथ पूजा समाप्त हो जायेगी. लेकिन घाटों को तैयार करने के लिए प्रशासन को बहुत ज्यादा समय नहीं मिलने वाला है. मुश्किल से 10 दिनों में सभी घाटों को तैयार करना होगा. जबकि घाटों पर वाच टावर, अतिरिक्त सीसीटीवी, संपर्क पथ निर्माण समेत अन्य कार्य करने हैं.
कलेक्ट्रेट, एलसीटी घाट और महेंद्रू में बनेंगे पीपा पुल
छठ पूजा के लिए तीन प्रमुख और बड़े घाटों तक लोगों के आने-जाने के लिए प्रशासन द्वारा पीपा पुल बनवाये जाने की तैयारी है. इसमें कलेक्ट्रेट घाट, एलसीटी घाट और महेंद्रू घाट शामिल हैं. इन घाटों पर काफी भीड़ होती है, इसलिए यहां पर खास तैयारी होनी है. अब तक पीपा पुल बनाने का कार्य शुरू हो गया होता, लेकिन पानी और कीचड़ की वजह से कार्य में विलंब हो रहा है. अपर समाहर्ता राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को स्थल निरीक्षण के बाद खतरनाक घाटों के बारे में जानकारी हो पायेगी. एक बार सभी सेक्टर प्रभारी की रिपोर्ट देखने के बाद आगे का निर्णय लिया जायेगा.
ऐसे तैयार होंगे छठ घाट : सफाई होनी है. खतरनाक घाटों को चिह्नित कर लाल कपड़ा लगाया जाना है. घाट पर सुविधाओं की रूप-रेखा, वित्तीय लागत एवं माॅनीटरिंग के लिए सेक्टर प्रभारियों को निर्देश दिया गया है. सेक्टर प्रभारी के साथ जल संसाधन विभाग की टीम को भी लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें