7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग जगहों पर पानी में डूबने से 11 लोगों की गयी जान

बिहटा : दोघड़ा छिलका के समीप बालू घाट पर सोन नद में स्नान करने गये एक युवक की डूबकर मौत हो गयी. मृतक की पहचान लई निवासी श्याम नंदन गोस्वामी के 21 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वह अपने दो दोस्तों के साथ घूमने निकला था. उसके […]

बिहटा : दोघड़ा छिलका के समीप बालू घाट पर सोन नद में स्नान करने गये एक युवक की डूबकर मौत हो गयी. मृतक की पहचान लई निवासी श्याम नंदन गोस्वामी के 21 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वह अपने दो दोस्तों के साथ घूमने निकला था. उसके दोनों दोस्त अभी किनारे पर ही थे. तभी वह स्नान करने के लिये चला गया और डूबने लगा. दोस्त बुलु कुमार व शशि कुमार ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन बचा नहीं पाये.

सूरज की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया. सूरज पटना के आनंद गर्ल्स हॉस्टल में रसोइया का काम करता था. सीओ बिहटा सुनील कुमार वर्मा व पुलिस ने एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम को बुलाना चाहा, लेकिन टीम नहीं आयी तो स्थानीय ग्रामीणों व गोताखोर की मदद से युवक को निकाला गया.
बाढ़ में एक बच्ची सहित तीन डूबे
बाढ़. हादसों में पानी में डूबने से गुरुवार को तीन लोगों की मौत हो गयी. इसमें एक बच्ची भी शामिल है. बाढ़ थाने के उमानाथ गंगा नदी घाट पर स्नान करने के लिए गये स्थानीय गुलाब बाग निवासी सुधांशु कुमार मुन्ना 20 वर्ष तेज धारा में बह गये. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला.
युवक बीए का छात्र था. ग्रामीणों ने करीब एक घंटे तक गुलाबबाग गांव के पास हाइवे जाम कर दिया. वहीं भदौर थाने के अंतर्गत भदौर गांव के पास नदी में नहाने के दौरान लाला कुमार 20 की गहरे पानी में डूब जाने से मौत हो गयी. उसका भी शव नहीं मिल सका है. बाढ़ नगर के पंचशील नगर मोहल्ले में खेल रही बच्ची आराध्या की पानी में डूबने से मौत हो गयी.
धोबा नदी में डूबे युवक का शव बरामद : फतुहा. धोबा नदी में बुधवार को जनार्दनपुर गांव के पास डूबे युवक का शव दूसरे दिन एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया. शव गांव के ही पानी के अंदर झाड़ी मेें फंसा था. मृतक गांव का ही 23 वर्षीय युवक रमेश कुमार है.
स्नान करने के दौरान युवक डूबा ग्रामीणों ने शव को िनकाला :
मसौढ़ी. 24 घंटे के भीतर स्नान करने के दौरान कादिरगंज व भगवानगंज थाना क्षेत्र में दो लोग नदी में डूब गये. इनमें से एक का शव तो गुरुवार को बरामद कर लिया गया, लेकिन देर शाम तक दूसरे का पता नहीं चल सका था.
पहली घटना के विषय में बताया जाता है कि जहानाबाद के घोसी के दिवंगत मिथलेश यादव का पुत्र संतोष यादव (35) बीते 3-4 दिन पूर्व अपनी बहन सह कादिरगंज के टेहरीबीगहा ग्रामवासी के घर आया था. वह बीते बुधवार की शाम पास स्थित दरधा नदी में स्नान करने गया और डूब गया.
गुरुवार को उसका शव ग्रामीणों ने कादिरगंज के दौलतपुर के पास दरधा नदी में देखा. सूचना ग्रामीणों ने उसके परिजनों को दी उन्होंने इसकी पहचान की. पुलिस ने शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. इस संबंध में मृतका की बहन फूलमती देवी ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कराया है.
फुलवारीशरीफ के बेलदारीचक में बाढ़ के पानी में 11 साल की बच्ची डूबी
मसौढ़ी में मोरहर नदी में 10 वर्ष का बच्चा डूबा
मसौढ़ी. भगवानगंज थाना के भगवानगंज बिद्युत उपकेंद्र के पास स्थित मोरहर नदी में गुरुवार की दोपहर दस वर्षीय एक बच्चा डूब गया. खबर लिखे जाने तक डूबे बच्चे की खोज ग्रामीण कर रहे थे. ग्रामीण एनडीआरएफ की टीम को बुलाने की मांग कर रहे थे.
भगवानगंज थाना के भुसैनचक गांव निवासी सच्चु बिंद का 10 वर्षीय पुत्र पवन कुमार गुरुवार की दोपहर गांव के सात-आठ बच्चों के साथ बकरी चराने मोरहर नदी के पास गया. इस बीच वह नदी किनारे अन्य बच्चों के साथ नहाने लगा और देखते ही देखते गहरे पानी में चला गया और डूब गया. देर शाम बच्चे का शव बरामद कर िलया गया.
पटना िसटी में तीन डूबे, मचा कोहराम
पटना सिटी. दीदारगंज थाना क्षेत्र के दीदारगंज हॉल्ट के समीप गुरुवार की शाम जलजमाव वाले मार्ग से गुजर रहे दो लोगों की डूबने से मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि पुलिस ने बताया कि दीदारगंज निवासी लगभग 35 वर्षीय नरेश सहनी व 52 वर्षीय राजू यादव जमा पानी में प्रवेश कर घर जा रहे थे.
इसी दरम्यान यह हादसा हुआ. पुलिस ने बताया कि डूबे नरेश सहनी का शव ग्रामीण की मदद से निकाल लिया गया है. जबकि डूबे दूसरे का पता नहीं चला है.
उधर, बाइपास थाना क्षेत्र के मरची गांव निवासी सकलदीप सिंह के 53 वर्षीय पुत्र विजेंद्र सिंह की पानी में डूबने से गुरुवार की दोपहर मौत हो गयी. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची बाइपास थाना की पुलिस ने शव को पानी से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा.
बाइपास थाना पुलिस ने बताया कि मरची गांव के समीप में ही जलजमाव होने की वजह से यह घटना घटी है. बताया जाता है कि पानी में घुस कर घर से बाजार जा रहा था, तभी वह डूब गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें