18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलजमाव से पांच सड़कों के निर्माण में देरी

पटना : राजधानी पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में बारिश, बाढ़ और जलजमाव से पांच सड़क परियोजनाएं समय पर पूरा नहीं हो सकेंगी. इनमें दो से तीन महीने की देरी हो सकती है. इनमें एसएच-78 बिहटा-सरमेरा, एनएच-82 गया-हिसुआ-राजगीर-नालंदा-बिहारशरीफ, पटना में आर ब्लॉक-दीघा, लोहिया चक्र और गंगा पाथ वे शामिल हैं. पथ निर्माण विभाग के […]

पटना : राजधानी पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में बारिश, बाढ़ और जलजमाव से पांच सड़क परियोजनाएं समय पर पूरा नहीं हो सकेंगी. इनमें दो से तीन महीने की देरी हो सकती है. इनमें एसएच-78 बिहटा-सरमेरा, एनएच-82 गया-हिसुआ-राजगीर-नालंदा-बिहारशरीफ, पटना में आर ब्लॉक-दीघा, लोहिया चक्र और गंगा पाथ वे शामिल हैं. पथ निर्माण विभाग के सूत्रों का कहना है कि एसएच-78 बिहटा-सरमेरा सड़क का काम मार्च 2020 पूरा करने का पिछले दिनों सीएम नीतीश कुमार ने निर्देश दिया था. इसका काम तेजी से चल रहा था.

अब पुनपुन का पानी बढ़ने से इस सड़क का काम प्रभावित होने की संभावना है. वहीं एनएच-82 गया-हिसुआ-राजगीर-नालंदा-बिहारशरीफ सड़क का काम अक्टूबर में पूरा होना था. इसमें तिलैया के पास डायवर्जन बनाया गया था, जो बह गया है. ऐसे में बाढ़ से प्रभावित इस सड़क का काम दिसंबर 2019 तक पूरा होने की संभावना है.
सूत्रों का कहना है कि पटना में आर ब्लॉक-दीघा सड़क का काम जून 2020 तक पूरा होना था, लेकिन बारिश के पानी से जलजमाव से काम प्रभावित हुआ है. ऐसे में इस सड़क परियोजना में भी दो से तीन महीने की देरी हो सकती है.
पटना में लोहिया चक्र का काम भी अक्टूबर 2020 तक पूरा होने की संभावना थी, लेकिन बारिश और जलजमाव से इसे दिसंबर 2020 तक पूरा होने की संभावना है. इसी तरह पटना में गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी से गंगा पाथ वे का काम भी प्रभावित हुआ है. इसे भी 2020 में बनने की संभावना है.
क्या कहते हैं अधिकारी
बिहार राज्य सड़क विकास निगम लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि बुधवार को उन्होंने एसएच-78 बिहटा-सरमेरा सड़क और एनएच-82 का निरीक्षण किया. बारिश के कारण सड़कों का काम प्रभावित हुआ है. ऐसे में इनका काम पूरा होने में थोड़ा विलंब हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें