मचा कोहराम, चार लाख मुआवजे की घोषणा
फुलवारीशरीफ : संपतचक प्रखंड अंतर्गत सोना गोपालपुर पंचायत के सोहगी गांव के कुश पर टोला में पैर फिसल कर गिर जाने से छह साल के बच्चे की मौत पानी भरे गड्ढे में डूबने से हो गयी. बच्चा खेलने के लिए घर से बाहर निकला और गड्ढे में गिर गया . काफी देर बाद जब बच्चा कहीं नहीं दिखायी दिया तो उसकी मां खोजने लगी . मासूम की तलाश में परिवार के अन्य लोगों के साथ ही मोहल्ले- टोले के लोग भी करने लगे.
इस बीच घर के पास ही पानी भरे गड्ढे में बच्चे की लाश उपलाई हुई देख कोहराम मच गया. बच्चा सोमर कुमार की लाश पानी में तैरता देख मां रंजू देवी बेहोश हो गयी . पिता सीनोद दास की हालत पागलों- सी हो गयी. परिवार में चीत्कार के साथ ही पूरे मोहल्ले में मातम पसर गया. उपप्रमुख रंजीत कुमार टप्पू व सोना गोपालपुर मुखिया डोमन पासवान की पहल पर प्रशासनिक अधिकारियों को खबर की गयी. मौके पर पहुंची प्रभारी बीडीओ प्रेरणा सिंह ने पीड़ित परिवार को चार लाख का मुआवजा दिलाने की घोषणा की .
दीवार ढहने से दो माह की बच्ची की मौत, दादी जख्मी : बाढ़. भदौर थाने के खाजुरार गांव में सुनील यादव का मकान तेज बारिश के दौरान रविवार की रात गिर गया. मकान के मलबे के नीचे दब कर करिश्मा कुमारी दो माह की बच्ची की मौत हो गयी, जबकि उसकी दादी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी, जिसे बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.