Advertisement
फतुहा : दो बंद घरों से लाखों की चोरी, ग्रामीणों के जागने पर भागे
सूचना पर पहुंची पुलिस ने की जांच फतुहा : शहर के गोविंदपुर में चोरों ने बंद दो घरों को निशाना बना लाखों की सामान चोरी कर ली. तीसरे घर का ताला काटने की कोशिश कर ही रहे थे कि आसपास के लोगों के जागने की आहट पर भाग निकले. आसपास के लोगों ने इस बात […]
सूचना पर पहुंची पुलिस ने की जांच
फतुहा : शहर के गोविंदपुर में चोरों ने बंद दो घरों को निशाना बना लाखों की सामान चोरी कर ली. तीसरे घर का ताला काटने की कोशिश कर ही रहे थे कि आसपास के लोगों के जागने की आहट पर भाग निकले. आसपास के लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों बंद घर का निरीक्षण किया. जिन तीन घरों को चोरों ने खंगाला है, उसके मालिक कैलाश दास व बालेश्वर दास बोकारो में रहते हैं.
नारायण दास कोलकाता में रहते हैं. सूचना पाकर घर पहुंचे नारायण दास का पुत्र सतीश कुमार ने बताया कि चोरों ने मेन गेट का ताला काटकर नकदी, जेवरात व बर्तन समेत करीब ढाई लाख रुपये के समान चोरी कर ली है.
कैलाश दास के घर से भी चोरों ने करीब डेढ़ लाख रुपये के जेवरात व टीवी चोरी कर ली है. बालेश्वर दास के घर की चोरों ने निशाना बनाने की कोशिश कर ही रही थी तभी आसपास के लोगों की आहट पर सभी चोर भाग खड़े हुए. थानाध्यक्ष मनीष कुमार के मुताबिक सभी घरों की चोरी की घटना की जांच करायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement