36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : कई स्कूलों ने 10 तक कर दी दुर्गापूजा की छुट्टी

पटना : पटना के ज्यादातर स्कूल 10 अक्तूबर तक बंद हो गये हैं. भारी बारिश को देखते हुए स्कूल प्रबंधनों ने दुर्गापूजा की छुट्टियों की घोषणा कर दी है. पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके सिंह ने सभी पब्लिक स्कूलों से आग्रह किया है कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते […]

पटना : पटना के ज्यादातर स्कूल 10 अक्तूबर तक बंद हो गये हैं. भारी बारिश को देखते हुए स्कूल प्रबंधनों ने दुर्गापूजा की छुट्टियों की घोषणा कर दी है. पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके सिंह ने सभी पब्लिक स्कूलों से आग्रह किया है कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डीएम के साथ-साथ अपने स्थिति को देखते हुए स्कूल को 10 अक्तूबर तक बंद करें. एसोसिएशन ने सभी पब्लिक स्कूलों को 10 अक्तूबर तक स्कूलों को बंद की घोषणा की है.
वहीं भारी बारिश की वजह से रविवार को पटना के सभी स्कूलों को मंगलवार तक बंद करने का आदेश जारी किया है. स्कूलों ने पैरेंट्स को मैसेज कर सूचना दे दी है. डॉन बॉस्को के साथ-साथ अन्य प्राइमरी स्कूल ने भी मैसेज भेजा है कि 10 तक स्कूल बंद रहेंगे.
पीयू में अब दशहरा बाद ही होंगी कक्षाएं
पटना विवि में मौसम सामान्य होने व अगले आदेश तक कक्षाएं स्थगित कर दी गयी है. सोमवार को किसी भी कॉलेज व विभाग में कक्षाएं नहीं होंगी. छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए पटना विवि के द्वारा निर्णय ले लिया गया है.
एक अक्तूबर को पीयू का स्थापना दिवस की वजह से वैसे भी कक्षाएं नहीं होनी हैं. समारोह को अभी स्थगित नहीं किया गया है. दो अक्तूबर को भी कॉलेज व विवि बापू जयंती के लिए खुलेंगे, लेकिन उस दिन समारोह ही होना है. दो को कैलेंडर के मुताबिक छुट्टी है, लेकिन समारोह के लिए कॉलेज व विवि खुले रहेंगे. अगर मौसम सामान्य हुआ समारोह होगा. इसकी सूचना बाद में दी जायेगी. इसके अतिरिक्त 3 व 4 अक्तूबर को पहले से विवि के द्वारा छुट्टी की घोषणा है. वहीं 5 से 9 तक दशहरे की छुट्टी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें