Advertisement
संकट की घड़ी : प्रखंडों में कई नदियां उफान पर, 72 घर गिरे, तटबंध टूटे
बारिश से जगह-जगह जलजमाव, घरों में घुसा पानी, हजारों एकड़ खेती हुई बर्बाद, ग्रामीणों में दहशत फतुहा : लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. गंगा, पुनपुन, दरधा नदी उफान है. जबकि धोबा और महतमाइन नदी के जल स्तर में भी बढ़ोतरी जारी है. जहां शहर नरक में तब्दील […]
बारिश से जगह-जगह जलजमाव, घरों में घुसा पानी, हजारों एकड़ खेती हुई बर्बाद, ग्रामीणों में दहशत
फतुहा : लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. गंगा, पुनपुन, दरधा नदी उफान है. जबकि धोबा और महतमाइन नदी के जल स्तर में भी बढ़ोतरी जारी है.
जहां शहर नरक में तब्दील हो गया है वहीं ग्रामीण क्षेत्र के कृषि योग्य हजारों एकड़ भूमि जलमग्न हो गयी है. धान की लगी फसल डूब गयी है. प्रखंड के दरधा नदी के उफान पर रहने से दरधा नदी पर बना चंडासी पुल के ऊपर से करीब तीन फिट से अधिक पानी चढ़ आया है. जिला पर्षद सदस्य सुधीर कुमार यादव ने बताया कि कोलहर, मसाड़ी, जैैैैतिया, गौरी पुंंदा, मोहिद्विनपुर, मानसिंगपुर, जैतिया, पितांबरपुर पंचायतों के गांव के निचले इलाके जलमग्न हो गये हैं.
धान की फसल डूब गयी है. अलावलपुर पंचायत समिति सदस्य लाला भगत ने बताया कि दरधा, मोरहन, पुनपुन नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण अलवालपुर पंचायत के वाकरचक, चमरडीह, जमालपुर, यमुनापुर गांव के निचले इलाके जलमग्न हो गये हैं.
आधा दर्जन कच्चे मकान गिर गये हैं. मौजीपुर पंचायत के मुखिया विजय राय ने बताया की मौजीपुर, विक्रमपुर, दौलतपुर गाांव केे इलाके में पानी भर आया है. जेठूली पंचायत के मुखिया रेखा देेवी ने बताया कि सुकूलपुर और गुलमहियाचक प्रभावित हैं. रूकुनपुर, गंगापुुुर, भगवानपुर में खेतों मेें पानी भर गया है धान की फसल डूब गयी है.
सोन में आधे से एक मीटर पानी बढ़ने की संभावना : मनेर. वाणासागर से चला पानी सोन नद इलाकों में फिर कहर बरपा सकता है. केंद्रीय जल आयोग सूत्रों के अनुसार मनेर ने पूर्व से भी अधिक पानी पहुंच सकता है. बताया जाता है कि एक से आधे मीटर यहां पानी बढ़ने की संभावना है. जिससे मनेर की छह पंचायत के लोगों को एक बार फिर परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
गंगा, दरधा, पुनपुन, धोबा और महतमाइन नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी, चंडासी पुल पर चढ़ा करीब तीन फुट पानी
बारिश से धनरूआ प्रखंड में 50 कच्चे मकान गिरे, दो लोग जख्मी
मसौढ़ी : लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण धनरूआ प्रखंड की आधा दर्जन पंचायतों में करीब 50 कच्चे मकान गिर गये. इसमें दो लोगों के घायल होने की सूचना है. कच्चा मकान गिरने से घरों में रखे लाखों रुपये के खाद्यान समेत अन्य सामान नष्ट हो गये. बारिश के कारण रविवार को सांडा पंचायत के किश्तीपुर में चार कच्चे मकान गिर गये. इसी पंचायत के सांडा बिंद टोली में आधा दर्जन कच्चे मकान बारिश से गिर गये.
इधर मई नेतौल पंचायत के विनेका पाली गांव में छह व कल्याणपुर में तीन कच्चे मकान गिर गये. धनरूआ पंचायत के डुमरा में चार व धनरूआ में दो, सतपरसा पंचायत के चंदाचक में दो, देवदहा पंचायत के देवदहा में चार, बहरामपुर पंचायत के अमरपुरा व सिम्हारी में तीन-तीन, चकरमल में दो व किशुनबीगहा में छह कच्चे मकान के गिरने की सूचना है. चकरमल में मकान गिरने से दो ग्रामीण जख्मी हो गये व उनकी दो बकरी की भी मौत हो गयी. सोनमई पंचायत के मई में दो कच्चे मकान गिर गये.
मसौढ़ी में पुनपुन नदी खतरे के निशान से बह रही ऊपर
मसौढ़ी. रविवार की शाम तक नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया था. इधर प्रशिक्षु सीओ सह बीडीओ अर्शी शाहीन ने प्रखंड की कई पंचायतों जो नदी के तटबंध पर स्थित है वहां जाकर तटबंध के साथ नदी की पानी का निरीक्षण किया. उन्होंने पटना सुरक्षा बांध का भी जायजा लिया.
इस बाबत उन्होंने बताया कि नदी के जलस्तर खतरे के निशान से मामूली ऊपर है. हालांकि नदी का जलस्तर स्थिर रहने की बाबत उन्होंने बताया कि फिलहाल कोई चिंता की बात नहीं है.
एसडीओ ने किया मुआयना : तटबंध टूटने की सूचना पर एसडीओ संजय कुमार ने टूटे हुए विभिन्न तटबंधों का निरीक्षण किया और उन्होंने उसकी मरम्मती व बचाव के लिए दिशा निर्देश दिया. एसडीपीओ सोनू कुमार राय, धनरूआ बीडीओ, सीओ जितेंद्र कुमार सिंह, बीएओ राजेश कुमार व थानाध्यक्ष सुमन कुमार मौजूद थे. उन्होंने कोल्हाचक स्थित दरधा नदी के मुहाने पर बसे करीब दर्जनभर ग्रामीणों को वहां से शिफ्ट करा अन्यत्र सुरक्षित जगह पर रखने का आदेश दिया.
आधा दर्जन से अधिक जगहों पर टूटा दरधा नदी का तटबंध
मसौढ़ी : तीन दिनों से हो रही बारिश व गया-जहानाबाद सीमा पर स्थित मोरंग (मखदुमपुर के पास) के पास दरधा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण रविवार को धनरूआ में आधा दर्जन से अधिक जगहों पर दरधा का तटबंध टूट गया. दर्जनों गांवों के खंधों में पानी घुस आया है.
झारखंड में हो रही बारिश से मोरंग के पास दरधा के जलस्तर में बढ़ोतरी होने और बारिश के कारण धनरूआ प्रखंड के बारीबीगहा, दौलतपुर, पूर्वी मठ, चनाकी, रमनीबीगहा, दरियापुर व अलीपुर के पास दरधा नदी का तटबंध टूट गया.
इस कारण बारीबीगहा पंचायत के कई गांवों, डेवां पंचायत के डेवां, दौलतपुर, रेपुरा और लोदीपुर, सांडा पंचायत के सांडा, रसलपुर और किश्तीपुर, चनाकी, कोल्हाचक, धनरूआ पंचायत के रमनीबीगहा, जलालपुर व धनरूआ प्रखंड कार्यालय के पश्चिमी इलाकों के खंधों में पानी घुस आया था. इधर देवदहा, सतपरसा, गोविंदपुर बौरही पंचायत के कई गांवों में पानी घुसने की स्थिति में था. उधर एसएच-01- भखरी पथ, वीर-देवदहा पथ पर व अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र, वीर के पास पानी सड़क पर बह रहा था.
नौबतपुर में पितवास पुल धराशायी, मार्ग हुआ बंद
नौबतपुर : पुनपुन नदी में आयी अचानक बाढ़ के कारण पुनपुन नदी पर ब्रिटिश काल में बने पितवास पुल में दरार आने के बाद रविवार देर शाम धराशायी हो गया. इस क्रम कई वाहन और अन्य लोग बाल-बाल बच गये.
इसमें किसी के हताहत होने की अबतक सूचना नहीं है. पुल के धराशायी होने कारण नौबतपुर, गया, जहानाबाद और मसौढ़ी सहित अन्य जगहों के लोगों का मार्ग से आना जाना पूरी तरह से बंद हो गया है. पुल के धराशायी से लगभग इन इलाके के लोगों का संपर्क भंग हो गया है. स्थानीय प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप से रोक लगा दी गयी है. जर्जर हुए पुल के धराशायी होने के बाद आवागमन ठप हो गया है. लोग पुल के इस तरफ और उस तरफ ही रह गये.
इस पुल के धराशायी होने के कारण हर रोज आने जाने वाले हजारों लोगों के बीच अब समस्या उत्पन्न हो गयी है. नौबतपुर के सीओ राम अयोध्या सिंह से संपर्क किया गया तब उन्होंने ने बताया कि इस बात की जानकारी सभी वरीय अधिकारी को दे दी गयी है. इसके अलावा पुल पर आवागमन को बंद कर दिया गया है.
फुलवारी: दलित बस्ती में 16 घर बारिश में ढहे
फुलवारीशरीफ : बारिश में फुलवारीशरीफ के पुनपुन नदी का निरीक्षण करने पहुंचे फुलवारीशरीफ सीओ कुमार कुंदन लाल और बीडीओ जफरूद्दीन ने पटना सुरक्षा बांध का सकरैचा के मुखिया संतोष कुमार के साथ जायजा लेने के बाद स्थिति को नियंत्रण में बताया.
सीओ ने कहा की पुनपुन का जल स्तर बढ़ा है और खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. शनिवार से दो फुट नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. सुरक्षा बांध को कोई खतरा नहीं है. जिला प्रशासन की टीम दिन रात नदी के जलस्तर की निगरानी कर रही है रामपुर फरीदपुर पंचायत में दलितों के चौदह और परसा बाजार के अब्दुलाह चक में दो घर ढह गये.
रामपुर फरीदपुर मुखिया नीरज कुमार ने दलित बस्ती के लोगों का हाल जाना और प्रशासन से मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. परसा पंचायत के मुखिया सुजीत कुमार ने बताया कि अब्दुल्लाहचक में राजद खातून के घर पूरा ढह गया.
सीओ कुमार कुंदन लाल ने बताया कि जिन गरीबों का घर मकान ढह गया है उन्हें आपदा के तहत मिलने वाली सरकारी सहायता दिलाने के लिए क्षति का आकलन किया जायेगा. गौरीचक के लखना पूर्वी और बारावा पंचायत में कई घर बारिश में ढह गये. शहर के शहीद भगत सिंह चौक से खगौल जाने वाली मुख्य सड़क लगातार बारिश से डूब कर जलमग्न हो गयी है. सड़क पर घुटना भर बारिश का पानी चौक से लेकर बीएमपी सोलह तक करीब एक किलोमीटर पर चढ़ा हुआ है. फुलवारीशरीफ हाइस्कूल परिसर झील बन गया है.
थाना परिसर में भी पानी घुसा हुआ है. चुनौती कुआं की सड़क लबालब पानी से डूब गयी अलवा कॉलोनी, फेडरल कॉलोनी, ब्रह्मपुर, करोड़ीचक, मित्रमंडल कॉलोनी, साकेत विहार, पूर्णेंदु नगर, एकता नगर, रानी पुर जय हिंद कॉलोनी, एफसीआइ रोड, लालू नगर, मिल्लत कॉलोनी, कर्बला, नया टोला, अलमीजान नगर, ग्यास नगर, मखदूम रास्ती नगर कॉलोनी के घरों में बारिश का पानी घुस गया है.
बेऊर के महावीर कॉलोनी, तेज प्रताप नगर, महावीर कॉलोनी रामकृष्ण नगर के जगनपुरा, खेमनीचक, बेइमान टोला, ढेलवा सहित दर्जनों इलाके जलमग्न हैं.
खगौल: रेलवे क्वार्टरों में घुसा पानी
खगौल : दानापुर रेल मंडल मुख्यालय स्थित रेलवे काॅलोनियों में पानी घुस गया. बादानापुर स्टेशन के ट्रैक पर जलजमाव हो गया.
घरों में आया बारिश का पानी, सड़क व नाला लबालब
पटना सिटी : मूसलाधार बारिश से सड़क व नाले लबालब होकर एक समान हो गये हैं. स्थिति यह है कि निचले मुहल्लों में सड़कों का पानी घरों में आ गया.
यह स्थित है कि वार्ड 47 के बहादुरपुर 13 बीए बहादुरपुर मुसहरी, श्याम मंदिर रोड, कस्तूरबा नगर, बाजार समिति का परिसर व बाजार समिति पंचवंटी नगर, रामकृष्ण कॉलोनी, वाचस्पति नगर, संदलपुर गांव, शिव शक्ति नगर, शनिचरा, अजीमाबाद कॉलोनी और उसके आसपास के मुहल्लों की. कुछ इसी तरह की स्थिति अगमकुआं थाना के ट्रांसपोर्ट नगर, शिक्षक कॉलोनी और उसके आसपास की है. रविवार को वार्ड 53 के लड्डू अखाड़ा के समीप एक पुराने मकबरा का हिस्सा गिर गया.
दुल्हिनबाजार में तेज बारिश में तीन घर गिरे
दुल्हिनबाजार : इलाके में हो रही तेज बारिश के कारण रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के कासिमचक गांव व अलीपुर गांव में तीन लोगों का घर गिर गया. जानकारी के अनुसार दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के कासिमचक गांव निवासी शिवचंद्र चौधरी का घर मिट्टी व फूंस का बना था.
अलीपुर गांव निवासी ओम प्रकाश राम व प्रकाश पासवान की भी मिट्टी के बने घर तेज बारिश में रविवार को गिर गया. पुनपुन में बारिश से तीन घर गिरे : पुनपुन प्रखंड की बेहरावां पंचायत स्थित चामुचक गांव के भूषण पा वान, दिवंगत बबन पासवान एवं रमेश पासवान का मिट्टी का घर पूरी तरह गिर गया. जिससे तीनों परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं.
दानापुर: सैनिक आवासीय परिसर में घुसा पानी
दानापुर : पिछले चार दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश से नगर के सड़कें जलमग्न हो गयी है. इससे चलते नगर का आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वही नगर व छावनी पर्षद प्रशासन का साफ-सफाई का भी कलई खोलकर रख दी है. बारिश से अलख वर्ग सिन्हा मार्ग स्थित सैनिक र्क्वाटर परिसर में पानी घुस गया है.
साथ ही कैंट मध्य विद्यालय परिसर भी जलमग्न हो गया है. न्यायालय परिसर में भी जलमग्न हो गया है. प्रखंड कार्यालय परिसर में भी जलमग्न हो गया है. सुल्तानपुर पुलिस चौकी में जलजमाव हो जाने से पुलिसकर्मियों को भारी परेशानी उठाना पड़ रहा है. अन्य जगहों का भी हाल कुछ एेसा रहा.
यही हाल बेली रोड के आर्य समाज रोड, एसके पुरम, बैंक कॉलोनी, पंचशील नगर, पंचवटी नगर , न्यू गोसाई टोला ,लाल कोठी स्कूल मार्ग, सदर बाजार सब्जी मंडी, जजेज कॉलोनी समेत सैनिक इलाकों में भी जल-जमाव हो गया है. कई पूजा पंडालों के आस-पास एक से डेढ़ फुट तक जल-जमाव हो गया है. इससे पूजा आयोजकों को भारी परेशानी उठना पड़ रहा है. पूजा आयोजकों का कहना है कि नगर व छावनी प्रशासन द्वारा समय पर नाला का उड़ाही नहीं करने का नतीजा है.
सड़कों झील में तब्दील हो गया है. वर्षों से पाइन व आहर पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण किये जाने के कारण नाला बन गया है. इससे समुचित मात्र में जल-निकासी नही हो पा रहा है. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि युद्ध स्तर पर नालों को जेसीबी मशीन से उड़ाही किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जल्द ही पैन व आहर को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए अभियान चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement