14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बीसीए का चुनाव प्रचार थमा पांच पदों के लिए मतदान कल

अध्यक्ष पद पर दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की लड़ाई की उम्मीद पटना : पहली बार लोढ़ा कमेटी की सिफारिश मानने के बाद 29 सितंबर को हो रहा बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) का चुनाव कई मामलों में याद रखा जायेगा. 2015 में हुए बीसीए का चुनाव और 2019 में हो रहे चुनाव में बहुत कुछ […]

अध्यक्ष पद पर दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की लड़ाई की उम्मीद
पटना : पहली बार लोढ़ा कमेटी की सिफारिश मानने के बाद 29 सितंबर को हो रहा बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) का चुनाव कई मामलों में याद रखा जायेगा. 2015 में हुए बीसीए का चुनाव और 2019 में हो रहे चुनाव में बहुत कुछ बदल गया है. वोटरों की संख्या कम हो गयी है. तब दो गुटों के बीच बंटी बीसीए में अब चार गुट हो गये हैं, लेकिन एक चीज नहीं बदली है.
2015 का चुनाव सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पूर्व न्यायाधीश धर्मपाल सिन्हा की देखरेख में हुआ था. वहीं इस बार का चुनाव भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी मीरा पांडेय की देखरेख में हो रहा है. यहीं एक चीज है, जहां बीसीए के सभी अधिकारी एकमत नहीं हुए और सभी गुटों से प्रत्याशी मैदान में उतरे. आमतौर पर देश के अन्य राज्य संघों ने अपने वार्षिक आमसभा की बैठक में ही नये उम्मीदवारों का चयन कर लिया और चुनाव महज औपचारिकता रह गयी, लेकिन बिहार क्रिकेट संघ में ऐसा नहीं है, जिससे यह जरूर प्रतित होता है कि अन्य राज्य संघों की अपेक्षा बीसीए का चुनाव कहीं ज्यादा लोकतांत्रिक तरीके से हो रहा है.
इन गुटों से बीसीए के चुनाव में सभी छह पदों पर कुल 40 उम्मीदवार उतरे. हालांकि इनमें से 25 लोगों का नामांकन स्क्रूटनी में रद्द हो गया. 15 बचे नामांकन में दिलीप सिंह ने अध्यक्ष पद से अपना नामांकन वापस ले लिया और उपाध्यक्ष पद पर अपनी दावेदारी मजबूत करने में जुटे हैं. वहीं सचिव के पद पर संजय कुमार मंटू (जहानाबाद) इकलौते उम्मीदवार बचे और अब उन्हें केवल प्रमाणपत्र की जरूरत है.
सभी पदों पर कड़ी टक्कर
चुनाव का शोर थमने के बाद सभी प्रत्याशी अपने-अपने पद पर जीत का दावे कर रहे हैं. अध्यक्ष पद पर राकेश तिवारी और प्रवीण कुमार के बीच कांटे की लड़ाई होने की उम्मीद जतायी जा रही है. प्रवीण इससे पहले बीसीए में जिलों के प्रतिनिधि के तौर पर कार्य कर चुके हैं. इन्हें रविशंकर सिंह गुट का समर्थन प्राप्त हैं.
वहीं गोपालगंज क्रिकेट संघ से जुड़े राकेश तिवारी अजय नारायण शर्मा गुट से अध्यक्ष पद पर नामांकन भरे हैं. अगर यह जीतते हैं, तो बीसीए में अध्यक्ष के तौर पर उनका पहला अनुभव होगा. हालांकि अन्य दो गुटों सुबीर चंद्र मिश्रा और आनंद कुमार के प्रतिनिधि का अध्यक्ष पद नामांकन रद्द हो गया है, जिससे तिवारी यह मान रहे हैं कि इनका समर्थन भी उन्हें मिलेगा.
वहीं उपाध्यक्ष पद पर नवीन जमुआर और प्रवीण कुमार प्राणवीर दोनों रविशंकर गुट से हैं. ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि प्राणवीर जमुआर का समर्थन कर सकते हैं. संयुक्त सचिव के पद पर भी अच्छी लड़ाई होनेवाली है.
कोषाध्यक्ष पद पर ज्ञानेश्वर गौतम को रविशंकर गुट का समर्थन मिला हुआ है. वहीं आशुतोष नंदन सिंह को अन्य तीनों गुटों का नैतिक समर्थन प्राप्त है. जिलों के प्रतिनिधि के पद पर प्रवीण कुमार व संजय कुमार एक हीं गुट से हैं, हालांकि अभी तक कौन-किसका समर्थन करेगा यह तय नहीं हुआ है. परमेंदर कुमार भी अपने जीत के दावे कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें