23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ : दलहन-तेलहन में बिस्कोमान बनेगी नोडल एजेंसी

फुलवारीशरीफ : बामेती में बिस्कोमान की 31 वीं वार्षिक आमसभा बुधवार को हुई. आमसभा को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा कि किसानों की बेहतरी ख्याल रखते हुए राज्य में दलहन- तेलहन के लिए नोडल एजेंसी बनायी जायेगी. बिस्कोमान के कार्यों को देखते हुए सरकार सहकारिता से जुड़े व्यापार को गति […]

फुलवारीशरीफ : बामेती में बिस्कोमान की 31 वीं वार्षिक आमसभा बुधवार को हुई. आमसभा को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा कि किसानों की बेहतरी ख्याल रखते हुए राज्य में दलहन- तेलहन के लिए नोडल एजेंसी बनायी जायेगी.

बिस्कोमान के कार्यों को देखते हुए सरकार सहकारिता से जुड़े व्यापार को गति देने के लिए हर संभव कदम सरकार उठायेगी. जितना सहयोग सरकार से चाहिए दिया जायेगा. मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चला रही है. इसके पूर्व सहकारिता मंत्री ने बिस्कोमान की 31 वीं वार्षिक आमसभा का दीप जलाकर उद्घाटन किया.

समारोह के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि सहकारिता से जुड़े किसान व व्यापारी सरकार की आर्थिक व्यवस्था में बड़े भागीदार हैं. किसानों और व्यापारियों के आर्थिक उपार्जन में और अधिक वृद्धि हो इसके लिए केंद्र और बिहार की सरकारें लगातार सफलतापूर्वक कई योजनाओं चला रही हैं. सरकार हर किसान और सहकारी कर्मियों की खुशहाली के लिए सतत प्रयत्नशील है.

बिस्कोमान द्वारा निर्धारित मूल्य से कम कीमत पर उर्वरक वितरण करना अनूठा उदाहरण है. उर्वरक बिक्री केंद्रों की स्थापना में सरकार की ओर से कृषि विभाग पूरा सहयोग देगा. मौके पर बिस्कोमान अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार ने कहा कि बिस्कोमान ने गत वित्तीय वर्ष में 16 करोड़ का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया है. इसमें बिहार- झारखंड के किसानों और सहकारिता से जुड़े लोगों का बड़ा योगदान है. इसे देखते हुए बिस्कोमान के सभी कर्मियों के वेतन में दस प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की गयी.

उन्होंने मंत्री राणा रणधीर और डॉ प्रेम कुमार से अनुरोध किया कि सरकार दलहन तेलहन खरीद हेतु बिस्कोमान को स्टेट एजेंसी घोषित करती है, तो किसानों को दाल उत्पादन में नेफेड द्वारा जबरदस्त लाभ पहुंचाया जा सकता है.उन्होंने ने यह भी बताया की कश्मीर से सेव खरीद की पूर्ण जिम्मेदारी नेफेड को दी गयी है. बिस्कोमान नेफेड का संबंध फेडरेशन है. आने वाले समय मे सेव भी बिस्कोमान द्वारा उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जायेगा.

समारोह में ये हुए शािमल

समारोह को विधायक जितेंद्र कुमार व अमिता भूषण सहित बिस्कोमान के उपाध्यक्ष गोपाल हरि सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया. समारोह में सूबे के 20 जिला सहकारी बैंकों के अध्यक्ष , सदस्य सत्येंद्र नारायण सिंह, रमेश चंद्र चौबे , राम कालेश्वर प्रसाद सिंह, महेश राय, मनोज कुमार सिंह, अमरनाथ पांडेय , नवेंद्र झा , रमजान अंसारी, राम विशुन सिंह, विशुनदेव राय , गिरेंद्र नाथ तिवारी, हीरा प्रसाद सिंह, सोनाराम मुंडा , पार्थ कुमार राय ,विनय कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें