पटना : पटना यूनिवर्सिटी में जल्द ही जेएनयू की तर्ज पर इ-लर्निंग कैफेटेरिया बनेगा. यह सेंट्रल लाइब्रेरी के बगल में ही बनेगा. यह 24 घंटे खुला रहेगा. यहां खाने-पीने की व्यवस्था के साथ-साथ इ-लर्निंग की बेहतर व्यवस्था होगी. स्टूडेंट्स यहां बैठ कर 24 घंटे पढ़ाई कर सकते हैं. इसके लिए आठ लाख रुपये आ भी गये हैं. इसके साथ ही पूरे लाइब्रेरी को हाइटेक बनाया जायेगा.
Advertisement
पटना यूनिवर्सिटी में जल्द बनेगा इ-लर्निंग कैफेटेरिया
पटना : पटना यूनिवर्सिटी में जल्द ही जेएनयू की तर्ज पर इ-लर्निंग कैफेटेरिया बनेगा. यह सेंट्रल लाइब्रेरी के बगल में ही बनेगा. यह 24 घंटे खुला रहेगा. यहां खाने-पीने की व्यवस्था के साथ-साथ इ-लर्निंग की बेहतर व्यवस्था होगी. स्टूडेंट्स यहां बैठ कर 24 घंटे पढ़ाई कर सकते हैं. इसके लिए आठ लाख रुपये आ भी […]
इसके लिए दिल्ली से टीम आयेगी. सरकार इसमें काफी सपोर्ट कर रही है. नया डिजाइन बनाया जायेगा. इसके बाद सरकार फंड देगी. यह बातें पीयू कुलपति प्रो रास बिहार प्रसाद सिंह ने कही. वह मंगलवार को पीयू सेंट्रल लाइब्रेरी के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 24 सितंबर पीयू के लिए खुशी का दिन है. लाइब्रेरी अपना 100 साल पूरा कर चुका है.
पीयू सेंट्रल लाइब्रेरी के डिजिटलाइजेशन होने से काफी फायदा मिला है. प्रो बिहार ने कहा कि सरकार पांच लाख रुपये किताब खरीदने के लिए दी है. 3.74 लाख रुपये की किताबों की खरीदारी हो चुकी है. लाइब्रेरी में टेक्स्ट बुक हर सब्जेक्ट की मौजूद रहेगी. टेक्स्ट बुक खरीदने पर जोर दिया जा रहा है. ताकि गरीब बच्चे लाइब्रेरी का सही इस्तेमाल कर सकें. उन्हें हर सुविधा लाइब्रेरी में ही मिल जाये.
ज्ञान इंटरनेट से नहीं किताबें पढ़ने से आयेगा : प्रतिकुलपति प्रो डॉली सिन्हा ने कहा कि लाइब्रेरी की सुंदरता बढ़ी है. आज के दिन लाइब्रेरी का प्रारूप बदल गया है. यहां आकर लोग ज्ञान प्राप्त करें. प्रो बीके मिश्रा ने कहा कि मेरे घर में रखे कई मीमांस है, जिसे मैं पीयू सेंट्रल लाइब्रेरी को दूंगा. उन्होंने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि इंटरनेट पर आश्रित नहीं रहे. किताबें आपको सही राह दिखा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement