10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पुलिस व अपराधियों में मुठभेड़, दस राउंड फायरिंग

पटना/दुल्हिन बाजार : दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात पुलिस व अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. इस दौरान दोनों ओर से दस राउंड से अधिक फायरिंग हुई. हालांकि पुलिस ने चारों ओर से घेर लिया और अपराधी अपनी सूमो गाड़ी को छोड़ कर पैदल ही अंधेरे का लाभ लेते हुए फरार […]

पटना/दुल्हिन बाजार : दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात पुलिस व अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. इस दौरान दोनों ओर से दस राउंड से अधिक फायरिंग हुई. हालांकि पुलिस ने चारों ओर से घेर लिया और अपराधी अपनी सूमो गाड़ी को छोड़ कर पैदल ही अंधेरे का लाभ लेते हुए फरार हो गये.
पुलिस ने सूमो को जब्त कर लिया है. तलाशी के क्रम में सूमो के अंदरसे हथियार, अभिषेक नाम के युवक की चिकित्सीय रिपोर्ट, शराब व कंडोम बरामद किया गया है. सूत्रों का कहना है कि जब्त स्विफ्ट डिजायर गाड़ी भोजपुर के सहार निवासी ब्रजेश सिंह की है. पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं, अपराधियों के मुठभेड़ में बहादुरी दिखाने वाले हवलदार अवधेश कुमार को पुरस्कार किया जायेगा.
पुलिस थी गश्ती पर और गुजर रहे थे अपराधी : जानकारी के अनुसार, दुल्हिन बाजार थाने के एसआइ रामगुलाम सिंह रविवार की देर रात पुलिस बल के साथ गश्ती पर थे. पुलिस टीम रकसिया गांव के पास पाली बिहटा मुख्य मार्ग पर मौजूद थी. इसी समय कल्याणपुर की ओर से आ रही लाल रंग की गाड़ी काफी तेज गति से उनकी ओर आ रही थी.
इस पर पुलिस ने रुकने के लिए टॉर्च की रौशनी दी. लेकिन सूमो रुकने के बजाये आगे बढ़ती चली गयी. इसके बाद पुलिस ने पीछा किया तो सूमो पर सवार अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस पर पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. पुलिस की गोली अपराधियों के सूमो पर लगी. इसके बाद अपराधी सूमो से भागने की कोशिश करने लगे लेकिन धरहरा मोड़ पर पुलिस ने पहले से नाकेबंदी कर रखी थी. अंत में अपराधी सूमो से उतर कर पैदल ही भाग गये.
पुलिस ने सूमो की तलाशी ली तो उसमें से हथियार, शराब व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि गाड़ी के मालिक की जानकारी मिली है. इसके साथ ही कुछ अन्य लोगों के नामों की भी जानकारी मिली है, उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें