14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी में एकजुट हो ग्रामीणों ने शराब भट्ठियों को किया नष्ट

मसौढ़ी : सूचना देने के बावजूद पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई न होता देख मंगलवार को कादिरगंज थाना के विनेका गांव के ग्रामीणों ने खुद इसके खिलाफ मुहिम छेड़ते हुए मुसहरी में स्थित आधा दर्जन शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. ग्रामीण कुंदन कुमार, चंदन कुमार, सिंटू शर्मा, कुणाल शर्मा, हरेंद्र शर्मा, […]

मसौढ़ी : सूचना देने के बावजूद पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई न होता देख मंगलवार को कादिरगंज थाना के विनेका गांव के ग्रामीणों ने खुद इसके खिलाफ मुहिम छेड़ते हुए मुसहरी में स्थित आधा दर्जन शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया.
ग्रामीण कुंदन कुमार, चंदन कुमार, सिंटू शर्मा, कुणाल शर्मा, हरेंद्र शर्मा, कमलेश शर्मा समेत अन्य ग्रामीणों का आरोप था कि उक्त मुसहरी में बीते लंबे समय से चल रहे शराब के धंधे के कारण रोज शराब पीने वाले लोग आते जाते ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज व मारपीट करते हैं. महिलाओं के साथ भी बदसलूकी करते हैं. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना उन्होंने कई बार पुलिस को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. ऐसे में उन्हें ही इसके खिलाफ आगे आना पड़ा. मंगलवार को शराब भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए करीब पांच सौ लीटर जावा महुआ समेत शराब बनाने के अन्य उपकरणों को नष्ट कर दिया.
बाद में सूचना पाकर कादिरगंज थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और ग्रामीणों के साथ मिलकर मुसहरी में चल रहे इस अवैध कारोबार को पूरी तरह नष्ट करने की मुहिम में जुट गयी. कादिरगंज थानाध्यक्ष मो शोएब अख्तर ने बताया कि उक्त मुसहरी में महुआ शराब के अवैध धंधे की जानकारी पुलिस को मिली थी और पुलिस योजनाबद्ध तरीके के इसके खिलाफ कार्रवाई की योजना बना रही थी. उन्होंने बताया कि शराब के कारोबारियों की पहचान कर ली गयी है.
ट्रेन से शराब बरामद
बख्तियारपुर. रेल पुलिस ने हिमगिरि एक्सप्रेस ट्रेन से शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. रेल पुलिस ने बताया कि दो बैग में शराब लेकर बख्तियारपुर स्टेशन पर उतरते ही उसे पकड़ लिया गया. गिरफ्तार युवक बेलछी निवासी बिट्टू कुमार को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
बख्तियारपुर पुलिस ने नयाटोला राघोपुर सेछुपा कर रखी गयी चार बोरा देशी शराब बरामद की है. पुलिस धंधेबाज का पता लगाने में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें