पटना : बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले सूबे में सत्तारूढ़ जदयू और विपक्षी पार्टी राजद के बीच पोस्टर वार जारी है. इसी कड़ी में "ठीके है" वाले पोस्टर पर उठ रहे सवालों के बादजदयू ने अपने नारे में बदलाव करते हुए अब दूसरा पोस्टर जारी किया है, जिसमें लिखा है, ‘क्यूं करें विचार, जब है ही नीतीश कुमार’.
Bihar: New poster (pic 1) of Janata Dal (United) seen outside its office in Patna following controversy over its previous poster (pic 3). RJD also releases a new poster in response (pic 2), picture 4 being the poster it released earlier. pic.twitter.com/eUWrornAnw
— ANI (@ANI) September 8, 2019
दरअसल,जदयू ने पहले पोस्टर जारी किया था जिसमें नारा था, ‘क्यों करे विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार.’ जिसपर तंज कसते हुए राजद ने पोस्टर में लिखा था, ‘क्यों न करें विचार, बिहार जो है बीमार.’ जदयू के नये नारे अब पार्टी के कार्यालय समेत पटना की सड़कों पर दिखने लगे हैं. दरअसल,जदयूके पहले पोस्टरमें ठीके है शब्द का उपयोग कियागया था, जिसको लेकर विपक्ष ने एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुएकई सवाल खड़े किये थे.