पटना सिटी : मुहर्रम की सातवीं तारीख पर शनिवार को शिया समुदाय के लोगों ने हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 अंसारों की कर्बला के जंग में हुई शहादत पर अलम के साथ मातती जुलूस निकाला. सबसे पहला जुलूस गुलाजारबाग इमाम बंदी वक्फ स्टेट में निकाला गया.
Advertisement
सातवीं मुहर्रम पर निकाला मातमी जुलूस
पटना सिटी : मुहर्रम की सातवीं तारीख पर शनिवार को शिया समुदाय के लोगों ने हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 अंसारों की कर्बला के जंग में हुई शहादत पर अलम के साथ मातती जुलूस निकाला. सबसे पहला जुलूस गुलाजारबाग इमाम बंदी वक्फ स्टेट में निकाला गया. इसके बाद शाम को मेहंदी का जुलूस खाजेकलां […]
इसके बाद शाम को मेहंदी का जुलूस खाजेकलां सिंधी दलान से निकल कर नवाब बहादुर रोड तक आया. जुलूस में शामिल गमजदा लोग नौहाखानी करते व मर्सिया पढ़ कर्बला की जंग का शाब्दिक चित्रण करते हुए सीनाजनी कर रहे थे.
दरगाह चमडोरिया इमामबाड़ा के सचिव सैयद जाैहर इमाम जाैनी, तनवीरुल हसन तन्नू, सैयद सरवर इमाम व डॉ सिकंदर अली समेत दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे. वहीं, जुलूस में शामिल दस्ते-ए-सज्जदिया, अंजुमन – ए-अब्बासिया, अंजुमन – ए-पंजेतनी, अंजुमन – ए- हैदरी व अंजुमन – ए-सज्जदिया समेत अन्य अंजुमनों के लोग नौहाखानी करते हुए चल रहे थे.
दरगाह चमडोरिया इमामबाड़ा के सचिव सैयद जाैहर इमाम जाैनी ने बताया कि आठवीं मुहर्रम पर रविवार को चमडोरिया से अलम का जुलूस निकल कर नवाब बहादुर रोड तक आयेगा. सोमवार को नवमीं मुहर्रम पर बौली से दुलजना का जुलूस निकल कर बड़ी हवेली गुजरी बाजार तक आयेगा. वहीं, देर शाम पानदरीबा गली से मातमी जुलूस निकल कर नवाब बहादुर रोड याहिया मंजिल तक आयेगा.
इसी प्रकार मंगलवार को दसवीं मुहर्रम पर फूल व अलम के साथ मोगलपुरा दुरुखी गली से नवाब बहादुर रोड से जुलूस निकल कर नौजर कटरा आयेगा. फिर शाम को जंजीरी मातम का जुलूस बौली से निकल कर शाह बकार की तकिया चैलीटाड़ तक आयेगा. आलमगंज पठान टोली से मातमी जुलूस निकल कर कर्नल साहिब के इमामबाड़ा पत्थर की मस्जिद आयेगा.
सातवीं मुहर्रम पर बैठा सिपहर
सुन्नी समुदाय की ओर से हजरत इमाम हुसैन व अन्य शहादत के नाम पर फातिहा पढ़ते हुए सातवीं मुहर्रम पर शनिवार को सिपहर व ताजियों को बैठाया गया. शहर के विभिन्न इमामबाड़ों में स्थापित होने वाले सिपहर व ताजियों का पहलाम दसवीं मुहर्रम अर्थात दस सितंबर को होगा. इधर, दरगाह चमडोरिया इमामबाड़ा में भी शनिवार को सिपहर बैठाये जाने के बाद वहां मेला लगा था. जहां काफी संख्या में जायरीन उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement