Advertisement
पटना : गोली मार कर मोबाइल लूटने के आरोपित को पुलिस ने लिया रिमांड पर
पटना : पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में एयरफोर्स कर्मी अमित कुमार को गोली मार कर मोबाइल फोन लूटने के आराेपित रंधीर कुमार को पुलिस ने पूछताछ के लिए दो दिनों के रिमांड पर लिया है. रंधीर दूजरा का रहने वाला है. इसने अपने एक अन्य साथी सुनील कुमार के साथ मिल कर 18 नवंबर 2018 को […]
पटना : पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में एयरफोर्स कर्मी अमित कुमार को गोली मार कर मोबाइल फोन लूटने के आराेपित रंधीर कुमार को पुलिस ने पूछताछ के लिए दो दिनों के रिमांड पर लिया है. रंधीर दूजरा का रहने वाला है.
इसने अपने एक अन्य साथी सुनील कुमार के साथ मिल कर 18 नवंबर 2018 को पाटलिपुत्र गोलंबर के समीप गोली मार कर घायल कर दिया था और मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गया था. अमित कुमार की इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी थी. पुलिस इस मामले को पहले तो आपसी विवाद से जोड़ कर देख रही थी. लेकिन जैसे ही सुनील को पुलिस ने मोबाइल फोन के साथ पकड़ा तो लूटपाट के दौरान घटना होने की पुष्टि हुई.
पुलिस रंधीर की तलाश में लगातार लगी हुई थी और अंत में पुलिस दबिश के बाद उसने मंगलवार को न्यायालय में सरेंडर कर दिया था. पुलिस अब उक्त मामले में इससे पूरे घटनाक्रम के संबंध में पता करेगी. इसके साथ ही पिस्तौल भी बरामद नहीं किया जा सका था, जिसकी भी बरामदगी को लेकर रंधीर से पूछताछ की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement