Advertisement
मसौढ़ी : वेदप्रकाश और मंटू निर्विरोध जदयू प्रखंड अध्यक्ष निर्वाचित
मसौढ़ी : जदयू के संगठन चुनाव वर्ष 2019-22 को लेकर शुक्रवार को धनरूआ के कृषि फार्म व पुनपुन के बाजार स्थित एक उत्सव हाल में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें धनरूआ प्रखंड के लिए वेदप्रकाश व पुनपुन के लिए मंटू कुमार को निर्विरोध अध्यक्ष का चुन लिया गया. विद्यानंद विकल की अध्यक्षता में आयोजित […]
मसौढ़ी : जदयू के संगठन चुनाव वर्ष 2019-22 को लेकर शुक्रवार को धनरूआ के कृषि फार्म व पुनपुन के बाजार स्थित एक उत्सव हाल में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें धनरूआ प्रखंड के लिए वेदप्रकाश व पुनपुन के लिए मंटू कुमार को निर्विरोध अध्यक्ष का चुन लिया गया.
विद्यानंद विकल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में क्रमशः वेदप्रकाश व मंटू कुमार को निर्वाचित घोषित किया गया . अपने निर्वाचन के बाद दोनों निर्वाचित अध्यक्षों ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी समझते हैं.
पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिस भरोसे के साथ उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है वे उनके भरोसे को कभी टूटने नहीं देंगे. इधर, सूबे के सूचना व जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, स्थानीय जदयू नेता नीरज पटेल, मनीष कुमार, ललन आजाद, मुकेश कुमार, रतन कुमार, अरविंद सिंह , सुधीर सिंह आदि ने नवनिर्वाचित दोनों प्रखंडों के अध्यक्षों को बधाई दी है .मौके पर दोनों जगह पर्यवेक्षक नीरज सिंह पटेल, पार्टी के जिला निर्वाचन पदाधिकारी गजेंद्र सिंह एवं शत्रुघ्न पासवान मौजूद थे.
जदयू नगर अध्यक्ष बने मनोज
मोकामा. मोकामा में जदयू नगर अध्यक्ष मनोज पटेल को मनोनीत किया गया है. शुक्रवार को पार्टी के जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार ने नगर अध्यक्ष का चुनाव करवाया. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मनोज पटेल को लगातार तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुना.मौके पर दिलीप पटेल, भरत ठाकुर आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement