17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा, दरभंगा व सुपौल में खुलेंगे सहकारी बैंक

पटना : राज्य में तीन नये सहकारी बैंक छपरा, दरभंगा, सुपौल में खोलने की तैयारी की जा रही है. सुपौल में बैंक का निबंधन करते हुए आरबीआइ को प्रस्ताव भेजा गया है. इसके अलावा सरकारिता विभाग की ओर से सभी जिला मुख्यालय भवन में सहकार भवन बनाने की योजना है. प्रमंडलीय जिला मुख्यालय में दो […]

पटना : राज्य में तीन नये सहकारी बैंक छपरा, दरभंगा, सुपौल में खोलने की तैयारी की जा रही है. सुपौल में बैंक का निबंधन करते हुए आरबीआइ को प्रस्ताव भेजा गया है. इसके अलावा सरकारिता विभाग की ओर से सभी जिला मुख्यालय भवन में सहकार भवन बनाने की योजना है.
प्रमंडलीय जिला मुख्यालय में दो मंजिला व जिला मुख्यालय में एक मंजिला भवन बनेगा. इस योजना के तहत 35.22 करोड़ की लागत से पटना व कोसी प्रमंडलीय जिला मुख्यालय व मधुबनी, औरंगाबाद, बांका, किशनगंज, कटिहार, कैमूर, पूर्व चंपारण, रोहतास, जमुई, गोपालगंज व आरा में सहकार भवन बनाया जाना है. शुक्रवार को सहकारिता विभाग की ओर से मंत्री राणा रणधीर ने 2018-19 की विभागीय उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बिहार राज्य फसल सहायता वर्ष 2018-19 के दौरान 453005 किसानों को 368.65 करोड़ की राशि जारी की गयी है. रबी फसल में कुल 17.54 लाख किसानों ने नौ फसलों का निबंधन कराया था.
इसमें 59085 किसानों को 30.46 करोड़ की राशि भुगतान की जा चुकी है. मंत्री ने जारी रिपोर्ट कार्ड में बताया कि वर्ष 2018-19 में 5019 समितियों के माध्यम से 210028 किसानों से 14.16 लाख मीटरिक टन धान की अधिप्राप्ति की गयी है. इसके अलावा रबी फसल में 1618 चयनित समितियों के माध्यम से 541 किसानों से 3050 मीटरिक टन अधिप्राप्ति की गयी है. इसके अलावा बताया गया कि कृषि रोड मैप के तहत 2018-19 में 332 गोदामों का निर्माण पूर्व किया गया है. वर्ष 2019-20 में अब तक 98 पैक्स व्यापार मंडलों में गोदाम का निर्माण पूर्ण किया गया है.
धान अधिप्राप्ति के लिए ऑनलाइन निबंधन
पटना. खरीफ विपणन 2019-20 के तहत धान अधिप्राप्ति व फसल सहायता योजना के लिए डैश बोर्ड की लांचिंग शुक्रवार को सहकारिता विभाग मंत्री राणा रणधीर ने की. अब धान अधिप्राप्ति के लिए सहकारिता विभाग की वेबसाइट www.cooperative.bih.nic.in पर जाकर लिंक के माध्यम से अपना निबंधन ऑनलाइन करा सकते हैं. किसान निबंधन की प्रतिक्रिया किसी भी वसुधा केंद्र, किसान सुविधा केंद्र में जाकर नि:शुल्क करा सकते हैं. किसी भी समस्या के दौरान किसान 0612-2200693 या टॉल फ्री नंबर 18003456290 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें