28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM नीतीश ने 20 शिक्षकों को किया सम्मानित, नियोजित शिक्षकों को दी मूल दायित्वों का निर्वहन करने की सलाह, कहा…

पटना : शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुवार को राजधानी पटना स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित राजकीय समारोह में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 शिक्षकों को सम्मानित किया. इस मौके पर सूबे के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा भी उपस्थित थे. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने […]

पटना : शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुवार को राजधानी पटना स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित राजकीय समारोह में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 शिक्षकों को सम्मानित किया. इस मौके पर सूबे के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा भी उपस्थित थे. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के नियोजित शिक्षकों पर बड़ा तंज कसा. उन्होंने कहा कि मेरे बारे में कोई कुछ भी कहे, मुझे फर्क नहीं पड़ता. मैं काम करता हूं और करता रहूंगा. नियोजित शिक्षकों को संदेश देते हुए उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि जो भी करना होगा, हम ही करेंगे. दूसरा कोई कुछ करने वाला नहीं है. सिर्फ मांग मत करिए, बच्चों को पढ़ाइए.

नियोजित शिक्षकों की मांगों के मद्देनजर उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि समान काम के लिए समान वेतन वह देने नहीं जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षकों का तनख्वाह चार हजार से बढ़ा कर वेतनमान में किया गया. सातवां वेतनमान भी दिया. लेकिन, मेरे ही विरोध में नारा लगाया जा रहा है. उन्होंने शिक्षकों के आंदोलन पर तंज कसते हुए सलाह दी कि आप मेरे विरोध में नारा लगाएं, ये आपका काम है. लेकिन, अपने मूल दायित्वों को याद रखिए. बच्चों को पढ़ाइए. इसके बाद जो करना हो, वह करें. आप स्वतंत्र हैं. मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अभी आपके पक्ष में बोलने वाले पहले क्या बोलते थे. अयोग्य शिक्षक की बहाली की जा रही है. उससमय भी हमने कहा था कि कोई अयोग्य नहीं है. पूरे तरीके से टेस्ट लिया था. साथ ही शिक्षकों को मूल दायित्वों की याद दिलायी.

मुख्यमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट में नियोजित शिक्षकों के साथ हुई लड़ाई की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि आपलोगों के लिए जो कुछ करेंगे, हम ही करेंगे. समय आने पर करेंगे. आपलोग पढ़ाते रहिए. आपकी मांग पर हम कुछ करेंगे. लेकिन, आप अपने मूल दायित्वों को ना भूले. मेरी सिर्फ एक इच्छा है कि आप सिर्फ पढ़ाएं.

बिहार के 20 शिक्षकों को मुख्यमंत्री ने किया सम्‍मानित

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षक दिवस के मौके पर सूबे के 20 शिक्षकों को सम्मानित किया. इनमें पटना सिपारा मध्य विद्यालय की नगर शिक्षिका डॉ नम्रता आनंद, पटना के यारपुर स्थित राजकीय आदर्श बालक मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापक शालिनी सिन्हा, (प्रधानाध्यापक, , यारपुर, पटना), मधुबनी के इनरवा पूरब स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की शिक्षिका कुमारी खुशबू कुशवाहा, नालंदा के चंडी स्थित आदर्श मध्य विद्यालय की प्रखंड शिक्षिका सुनैना कुमारी, भागलपुर के असानंदपुर स्थित इंटरस्तरीय उर्दू बालिका उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापक सबीहा फैज, पूर्वी चंपारण स्थित पीपराकोठी के राजकीय बुनियादी विद्यालय के सहायक शिक्षक डॉ अभय कुमार रमण, नालंदा के धरहरा स्थित किसान उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ गणेश शंकर पांडेय, बेगूसराय स्थित खरमौली फजिलपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक संत कुमार सहनी, सीतामढ़ी के बेरवास मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार यादव, भागलपुर स्थित महावीर सिंह मंदरौनी इंटर स्तरीय विद्यालय चापरहाट के प्रधानाध्यापक अवधेश पासवान, गया के प्लस-टू जिला स्कूल के शिक्षक डॉ देवेंद्र सिंह, पश्चिम चंपारण के मझरिया स्थित अहवर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेंद्र सिंह, पूर्णिया के कसबा स्थित बानटोला मध्य विद्यालय की शिक्षिका ललिता कुमारी, सीतामढ़ी के बनचौरी राजकीय मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्यनारायण राय, सीतामढ़ी के बथनाहा के मंझौलिया इस्टेट स्थित नीना सिन्हा प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर विद्यालय की शिक्षिका संगीता कुमारी, मुजफ्फरपुर के बैगरा उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरनाथ त्रिवेदी, पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज के रेलवे प्रवेशिका प्लस-टू विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो सनाउल्लाह शाह, सुपौल के सरायगढ़ मध्य विद्यालय की शिक्षिका बबीता कुमारी, बांका के चानन प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यपिका सुमन सिंह, नालंदा जिले के बिहारशरीफ के हसनपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय की शिक्षिका कविता प्रवीण शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें