21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : वेतन को लेकर आज पीयू में कर्मचारी हड़ताल पर

पटना : पटना यूनिवर्सिटी में 10 सालों में यह पहला मौका होगा जब मंगलवार को यूनिवर्सिटी के शिक्षक संघ (पूटा), पीयू कर्मचारी संघ और कॉलेज कर्मचारी संघ के सभी सदस्य एक साथ हड़ताल पर रहेंगे. तीनों संघ किसी भी पीयू अधिकारियों को कैंपस में प्रवेश नहीं करने देगी. संघ का कहना है कि वेतन लाएं […]

पटना : पटना यूनिवर्सिटी में 10 सालों में यह पहला मौका होगा जब मंगलवार को यूनिवर्सिटी के शिक्षक संघ (पूटा), पीयू कर्मचारी संघ और कॉलेज कर्मचारी संघ के सभी सदस्य एक साथ हड़ताल पर रहेंगे.
तीनों संघ किसी भी पीयू अधिकारियों को कैंपस में प्रवेश नहीं करने देगी. संघ का कहना है कि वेतन लाएं तब पीयू में बैठने को दिया जायेगा. अगर वेतन फिर भी जारी नहीं होता है तो आमरण अनशन शुरू हो जायेगा. सभी संघ ने कहा है कि एक तारीख को वेतन नहीं मिलने से सभी लोग परेशान हैं.
जबकि पीयू के सभी सदस्यों को महीने के एक तारीख को वेतन जारी कर दिया जाता है. सोमवार को वेतन जारी नहीं होने पर सभी लोग परेशान हैं. शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि 10 सालों से एक तारीख को वेतन जारी कर दिया जाता था. यह पहला मौका है, जब अब तक सैलरी नहीं मिली है.
पिछले पांच महीनों में पीयू अपने इंटरनल सोर्स से सभी का वेतन जारी कर रहा था. लेकिन कुलपति प्रो रास बिहार प्रसाद सिंह ने सोमवार शाम को साफ मना कर दिया कि इंटरनल सोर्स में राशि नहीं है. इस कारण वेतन का भुगतान नहीं होगा. पीयू रजिस्ट्रार कर्नल मनोज मिश्रा ने कहा कि वेतन के लिए नया सिस्टम बनाया गया है.
पीयू के लोगों को ट्रेजरी के माध्यम से वेतन मिलना था, लेकिन मार्च से वेतन की राशि पीयू को नहीं प्राप्त हुई है. इस संबंध में सोमवार देर शाम तक प्रयास किया गया, लेकिन पैसा ट्रेजरी एकाउंट में नहीं आया है. मंगलवार या बुधवार तक सभी को वेतन मिल जायेगा. प्रयास जारी है. वैसे किसी भी संघ द्वारा हड़ताल के संबंध में पत्र नहीं दिया गया है.
पीयू ने अब तक 61 लाख दिया अपने इंटरनल सोर्स से
पीयू अपने इंटर्नल सोर्स से अब तक 61 करोड़ रुपये की राशि वेतन के लिए जारी किया था. लेकिन अब पीयू ने हाथ खड़ा कर दिया. इसके विरोध में सभी संघ उतर गये हैं.
प्रो रणधीर कुमार सिंह ने कहा पटना हाइ कोर्ट की अवमानना का हवाला दिया देते हुए कहा कि वेतन जारी नहीं करना हाइ कोर्ट की अवमानना है. 10 साल पहले एक फैसले में कोर्ट ने कहा था कि हर हाल में सभी को एक तारीख को वेतन मिल जाना चाहिए. उसके बाद से वेतन समय पर मिल रहा था. लेकिन ट्रेजरी से वेतन मिलने के खिलाफ में 18 माह पहले कोर्ट में केस चल रहा है. अब ट्रेजरी में भी पैसा नहीं है.
जबकि ओटीपी भेजने की प्रक्रिया होने के बाद वेतन जारी नहीं हुआ. पीयू कर्मचारी संघ के सुबोध कुमार ने कहा कि मंगलवार से हड़ताल जारी रहेगा. पीयू पदाधिकारियों को कैंपस में प्रवेश से रोका जायेगा. वेतन मिलने के बाद ही आंदोलन समाप्त होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें