पटना सिटी : भादो शुक्ल पक्ष में तृतीया से लेकर पंचमी तक तीन दिनों के धार्मिक आयोजन होगा. सुहाग की मंगल कामना का त्योहार हरतालिका तीज सोमवार को मनाया जायेगा. सुहागिन महिलाएं निर्जला रह कर पति की लंबी उम्र व अखंड सौभाग्य कामना करेंगी. इसी दिन गणेश उत्सव का त्योहार भी मनाया जायेगा. रविवार को व्रत रखने वाली महिलाएं व्रत का संकल्प से अनुष्ठान आरंभ करेंगी. इसे लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गयी.
Advertisement
हरतालिका तीज कल, बाजार में होने लगी खरीदारी
पटना सिटी : भादो शुक्ल पक्ष में तृतीया से लेकर पंचमी तक तीन दिनों के धार्मिक आयोजन होगा. सुहाग की मंगल कामना का त्योहार हरतालिका तीज सोमवार को मनाया जायेगा. सुहागिन महिलाएं निर्जला रह कर पति की लंबी उम्र व अखंड सौभाग्य कामना करेंगी. इसी दिन गणेश उत्सव का त्योहार भी मनाया जायेगा. रविवार को […]
मसौढ़ी. सोमवार हो होने वाली तीज को लेकर नगर के मेन रोड व स्टेशन रोड में शनिवार को महिलाओं की भीड़ शृंगार व साड़ी की दुकानों पर भीड़ लगी रही. इस कारण पूरे दिन जाम की स्थिति रही. नगर के मेन रोड स्थित फुटपाथ पर सजीं दुकानों में दान करने के लिए डलिया व सामान की खरीदारी करतीं महिलाएं नजर आयीं. मंगलवार को ऋषि पंचमी का त्योहार मनाया जायेगा. हरतालिका तीज को लेकर पूजन सामग्री का बाजार सज गये है. लोगों ने खरीदारी भी शुरू कर दी है.
दानापुर/खगौल. इस बार हरि तालिका तीज को लेकर दानापुर व खगौल में का बाजार तैयार है. दुकानें सज चुकी हैं और पर्व की खरीदारी का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. शनिवार को महिलाएं चूड़ियों से लेकर सौंदर्य प्रसाधन के सामान की खरीदारी करती देखी गयीं. परंपरा के अनुसार तीज में साड़ी के साथ गहने भेंट करने का भी रिवाज है, इसलिए ज्वेलरी दुकानदारों ने भी महिलाओं की पसंद का खास ख्याल रखा है. यथासंभव लोग सोने, चांदी व आर्टिफिशियल गहने खरीद रहे हैं.
दानापुर के सदर बाजार व पेठिया बाजार वहीं खगौल के जयराम बाजार, आर्य समाज रोड आदि स्थानों पर वस्त्र, आभूषण, पूजा व शृंगार सामग्री की दुकानों में भीड़ देखी गयी. तीज को लेकर महिलाओं में मेहंदी लगाने का खासा क्रेज है. सगुना मोड़ स्थित शताब्दी मार्केट मेहंदी डिजाइनर लगवाने के लिए हर उम्र की महिलाएं मेहंदी लगवाने आ रही हैं.
मेहंदी लगवाने आयीं सीमा और अमृता व रेणु कहती हैं कि लड़कियां भी तीज के मौके पर मेहंदी लगवाने में पीछे नहीं रहतीं. मेहंदी डिजाइनरों ने बताया कि लड़कियां बेल डिजाइन, अरेबिक, बैंगल डिजाइन, चूड़ी डिजाइन ज्यादा पसंद कर रही हैं, जबकि विवाहिताएं राजस्थानी और दुल्हन डिजाइन पसंद कर रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement