मसौढ़ी : थाना के कर्पूरी चौक स्थित एसबीआइ की एटीएम से रकम निकासी करने गयी 35 वर्षीया विवाहिता रीना देवी को झांसा देकर वहां पहले से मौजूद एक जालसाज ने मदद करने के बहाने पहले तो रीना देवी के एटीएम का पिन नंबर हासिल कर लिया और खाते से एक लाख की निकासी कर ली. निकासी की जानकारी रीना को उस वक्त मिली जब उसके सेलफोन पर मैसेज आया. घटना मंगलवार की सुबह की है.
पीड़िता रीना देवी ने बुधवार को मसौढ़ी थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. धनरूआ थाना के भखरी गांव निवासी रामनुज मिथलेश सिंह की पत्नी रीना देवी मंगलवार सुबह कर्पूरी चौक स्थित एसबीआइ की एटीएम से राशि निकासी के लिए पहुंची थी. इसी बीच एटीएम से राशि निकासी में रीना को दिक्कत हो रही थी. तभी एक जालसाज ने उसकी मदद करने के बहाने उक्त एटीएम कार्ड का पिन नंबर हासिल कर लिया.