36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ : स्कूल प्रोजेक्ट में गड़बड़ी को लेकर मारपीट और चाकूबाजी

एक छात्र जख्मी , आरोपित गिरफ्तार फुलवारीशरीफ : नगर के एसटीरजा हाइस्कूल के सातवीं और अाठवीं के छात्रों में आपस में मारपीट हो गयी. इस दौरान एक छात्र चाकू लगने से घायल हो गया. चाकू छात्र के हाथ में लगा. खून से लथपथ उसे थाना लाया गया. वहीं, इस घटना से इसापुर के राय चौक […]

एक छात्र जख्मी , आरोपित गिरफ्तार
फुलवारीशरीफ : नगर के एसटीरजा हाइस्कूल के सातवीं और अाठवीं के छात्रों में आपस में मारपीट हो गयी. इस दौरान एक छात्र चाकू लगने से घायल हो गया. चाकू छात्र के हाथ में लगा. खून से लथपथ उसे थाना लाया गया. वहीं, इस घटना से इसापुर के राय चौक के पास थोड़ी देर के लिए अफरा- तफरी मच गयी. पुलिस ने आरोपित छात्र को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक एसटी रजा हाइस्कूल हिंदुनी रोड में कुछ दिनों पूर्व प्रदर्शनी लगी थी. इसमें सातवीं क्लास के अभिषेक ने प्रदर्शन में कुछ गड़बड़ी कर दी थी. इसकी शिकायत स्कूल के प्रिंसिपल से की गयी थी, जिस पर उसे डांट पड़ी थी. इसी बात को लेकर आठवीं का अरविंद , सातवीं का विकास और सातवीं के ही दानिश और अभिषेक में मंगलवार को झगड़ा हुआ था. इसी विवाद को लेकर बुधवार को भी इसापुर के राय चौके के पास स्कूल से छुट्टी के बाद अरविंद , अभिषेक और दानिश में मारपीट हो गयी.
मारपीट के दौरान ही इसापुर के रंजित राय का बेटा विकास झगड़ा छुड़ाने गया, जिसमें विकास के हाथ में चाकू लग गया. चाकूबाजी में जख्मी विकास को उसके परिजन थाना लेकर चले आये. घायल विकास के पिता रंजित राय ने थाने में दानिश के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. इसमें कहा गया है कि दानिश ने ही उनके बेटे विकास को चाकू मार कर जख्मी कर दिया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपित छात्र गोनपुरा में रहने वाले दानिश को पकड़ लिया. वहीं, दानिश ने थाने में बताया कि उसने चाकू से नहीं बल्कि सड़क पर पड़े रॉड से मार दिया था.
थानेदार रफिकुर्रहमान ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है. आरोपित छात्र दानिश को बाल सुधर गृह भेजा जायेगा. वहीं, पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन का कहना है कि मारपीट करने वाले छात्रों के अविभावकों को विद्यालय में बुलाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें