शशिभूषण कुंवर, पटना : लोकसभा और विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग ने कम मतदान होने के कारणों की तलाश करायी है. राज्य की 40 लोकसभा और 243 विधानसभा चुनावों के दौरान जिन-जिन बूथों पर मतदाताओं ने कम मतदान किया है उसकी अलग-अलग कहानी उभरी है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सार्वजनिक की गयी सूचना के अनुसार बूथों पर वोट डालने में पुरानी परंपराओं और रूढ़ीवादिता के कारण महिलाएं मतदान के लिए बाहर नहीं निकली.
Advertisement
कम मतदान वाले बूथों पर आयोग चलायेगा मुहिम
शशिभूषण कुंवर, पटना : लोकसभा और विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग ने कम मतदान होने के कारणों की तलाश करायी है. राज्य की 40 लोकसभा और 243 विधानसभा चुनावों के दौरान जिन-जिन बूथों पर मतदाताओं ने कम मतदान किया है उसकी अलग-अलग कहानी उभरी है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सार्वजनिक की गयी सूचना के अनुसार […]
इसी तरह से कुछ बूथों पर जातीय गोलबंदी के कारण लोगों ने मतदान में भाग नहीं लिया. आयोग के सार्वजनिक किये गये रिपोर्ट के अनुसार इसके कई कारण हैं जिनके चलते कम मतदान हुआ है. यह रिपोर्ट विधानसभा 2015 और लोकसभा 2019 के आधार पर तैयार की गयी है. अब आयाेग इन बूथों पर वोट प्रतिशत बढ़ाने का मुहिम चलायेगा.
काराकाट के 136 बूथों पर कम पड़े वोट : काराकाट लोकसभा क्षेत्र में 136 बूथों पर मतदान का प्रतिशत कम रहा है. इस संबंध में जब आयोग द्वारा वजह की तलाश की गयी तो इसमें पाया गया कि नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरौली, उत्क्रमित मध्य विद्यालय धुरिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपारा, मध्य विद्यालय सोनानगर, पंचायत भवन भोपतपुर उत्तरी भाग, प्राथमिक विद्यालय सोहाराविगहा (चंदौली),प्राथमिक विद्यालय तेंदुआ गनपत,मध्य विद्यालय अमौना उत्तरी भाग, प्राथमिक विद्यालय करमा मिश्रा और प्राथमिक विद्यालय खैरा कर्माहाडीह बूथ पर कुल 1077 ग्रूप की अपर कास्ट की महिलाओं ने मतदान नहीं किया.
इसी तरह से औरंगाबाद विधानसभा के मध्य विद्यालय, कंचनपुर बूथ पर नक्सल प्रभावित होने के कारण महिलाओं ने मतदान में भाग नहीं लिया.
65 बूथों में मतदान औसत से कम : कटिहार लोकसभा क्षेत्र में 65 बूथों में मतदान औसत से कम हुआ है. यहां के कदवां विधानसभा क्षेत्र के 10 बूथों पर मुसलमानों का प्रभाव है. कदवां विधानसभा में जिन बूथों रूढ़ीवादिता के कारण कम संख्या में महिलाएं मतदान करने निकली उसमें बूथ संख्या 108,75, 1 ए,90, 132, 115, 87, 127 और बूथ संख्या 71 शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement