10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : अब सरकारी विभागों में ड्रेस में दिखेंगे चालक व परिचारी

वर्दी भत्ते में मिलेंगे पांच हजार रुपये सभी चालक और परिचारी के लिए ड्रेस कोड भी कर दिया गया निर्धारित पटना : राज्य सरकार ने सभी सरकारी विभागों और कार्यालयों में तैनात चालक एवं परिचारी (आदेशपाल) अब खास ड्रेस कोड में दिखेंगे. साथ ही इन्हें सालाना मिलने वाले वर्दी भत्ता में भी बढ़ोतरी कर दी […]

वर्दी भत्ते में मिलेंगे पांच हजार रुपये
सभी चालक और परिचारी के लिए ड्रेस कोड भी कर दिया गया निर्धारित
पटना : राज्य सरकार ने सभी सरकारी विभागों और कार्यालयों में तैनात चालक एवं परिचारी (आदेशपाल) अब खास ड्रेस कोड में दिखेंगे. साथ ही इन्हें सालाना मिलने वाले वर्दी भत्ता में भी बढ़ोतरी कर दी गयी है.
सातवां वेतनमान लागू होने के बाद इसी तर्ज पर ही इन्हें अब पांच हजार रुपये सालाना वर्दी भत्ता धुलाई समेत दिया जायेगा. वर्तमान में इन्हें सालाना 60 रुपये धुलाई भत्ता और वर्दी सिलवाने के लिए अलग से राशि मिलती थी. इसके साथ ही इनके लिए ड्रेस कोड भी लागू कर दिया गया है. इनकी गर्मी और सर्दी दोनों मौसम के लिए अलग वर्दी होगी. यह नियम महिला और पुरुष दोनों पर लागू होगा.
यह होगा ड्रेस कोड
गर्मी मौसम के लिए
पुरुष
टेरी कॉटन का सफेद शर्ट
टेरी कॉटन का स्लेटी (ग्रे) रंग का पैंट
चमड़ा का काला जूता ग्रे मौजा के साथ
महिला
टेरी कॉटन की उजली साड़ी, लाल रंग के बॉर्डर के साथ
टेरी कॉटन या सूती का लाल रंग का ब्लाउज
शीतकालीन वर्दी
पुरुष
नीला रंग का ऊनी कोट या स्वेटर
नीला रंग का ऊनी पैंट
चमड़ा का काला जूता नीला ऊनी मौजा के साथ
महिला
नीला रंग का ऊनी लेडीज कोट या स्वेटर
नीला रंग का ऊनी मोजा
नीला रंग का कैनवास जूता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें