Advertisement
पटना : 370 पर एक दर्जन पार्टियों ने बदला स्टैंड : सुशील मोदी
बीआइए में ‘अटलजी के सपनों का कश्मीर’ विषय पर व्याख्यान आयोजित पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35-ए हटाने की हिम्मत कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने पंडित नेहरू की 70 वर्ष पुरानी गलती को सुधार किया. साथ ही श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल […]
बीआइए में ‘अटलजी के सपनों का कश्मीर’ विषय पर व्याख्यान आयोजित
पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35-ए हटाने की हिम्मत कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने पंडित नेहरू की 70 वर्ष पुरानी गलती को सुधार किया. साथ ही श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को भी पूरा किया है.
सरकार के इस निर्णय से बसपा, अन्ना द्रमुक समेत दर्जनभर पार्टियों ने जनभावना को देखते हुए स्टैंड बदलना पड़ा. डिप्टी सीएम शहर के बीआइए सभागार में ‘अटलजी के सपनों का कश्मीर’ विषय पर व्याख्यान को संबोधित कर रहे थे. इसका आयोजन प्रज्ञा प्रवाह से संबद्ध संस्थान ‘चिति’ और ‘कबीर के लोग’ ने किया था.
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि भी दी. डिप्टी सीएम ने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35-ए के खत्म होने के बाद अब भारतीय संसद से पारित सभी कानून पूरे देश के साथ कश्मीर में भी समान रूप से लागू होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement