23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अश्लील फोटो वायरल से आहत, कर ली खुदकुशी

बिक्रम : अश्लील फोटो वायरल से आहत नवविवाहिता ने चार दिन पूर्व खुदकुशी कर ली. इससे पहले पीड़िता इस मामले को लेकर थाने से महिला सेल तक गयी , लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी तो उसने अपनी जान दे दी. मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतका रितु कुमारी की मां का 2008 निधन […]

बिक्रम : अश्लील फोटो वायरल से आहत नवविवाहिता ने चार दिन पूर्व खुदकुशी कर ली. इससे पहले पीड़िता इस मामले को लेकर थाने से महिला सेल तक गयी , लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी तो उसने अपनी जान दे दी. मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतका रितु कुमारी की मां का 2008 निधन हो गया था.

तब से वह अपनी दो बहनों के साथ ननिहाल बिक्रम थाना अंतर्गत सर्वाभादसारा गांव में रही थी. रितू कुमारी का दो माह पूर्व उलार शिव मंदिर में नौबतपुर थाना क्षेत्र के वादितपुर गांव निवासी बिजय वर्मा के पुत्र वेद प्रकाश के साथ विवाह हुआ था. शादी के बाद अपनी बड़ी बहन की डिलिवरी में बहन की ससुराल सरासत गांव गयी थी. जहां डिलिवरी के दौरान गांव के ही एक टेंपो चालक राजेश पंडित के टेंपो से नर्सिंग होम गयी थी.
इसी बीच उसका मोबाइल टेंपो में गिर गया था. आरोप है कि मोबाइल टेंपोचालक के हाथ लग गया और उसने उसमें कैद फोटो के साथ छेड़छाड़ कर वायरल कर दिया. वायरल फोटो को मृतका के ससुराल में भेजने लगा, जिससे दुःखी होकर 40 दिन पूर्व बिक्रम थाने में घटना की फरियाद लिखित रूप से दी थी. किंतु स्थानीय थाने द्वारा आरोपित टेंपोचालक पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
इस बीच वायस कॉल कर उसकी दो छोटी बहनों को भी धमकाने लगे. घटना से अजिज आकर पुनः घर वाले महिला हेल्पलाइन से संपर्क किया. एसएसपी कार्यालय में जाकर भी फरियाद की, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी. अंततः पांच अगस्त को पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडेय से मिलकर लिखित रूप से फरियाद की.
डीएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय थाने को मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था. पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर मामले की इतिश्री कर ली. अाजिज आकर नवविवाहिता ने आठ अगस्त को अपनी नानी घर में खुदकुशी कर ली. महिला ने खुदकुशी के ठीक पहले देर रात ग्यारह बजे मनचले को पीड़िता ने एक टेक्स मैसेज किया, जिसमें उसने लिखा की तुम्हारे जैसा इंसान किसी को न मिले तुमने हमारी जिंदगी को बर्बाद कर दिया.
होगी कार्रवाई
सिटी एसपी वेस्ट से पूरे मामले की जांच रिपोर्ट मांगी जायेगी, जिनकी भी लापरवाही सामने आयेगी उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
गरिमा मलिक, एसएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें