Advertisement
पटना सिटी : चोरों ने बाइक समेत तीन लाख की संपत्ति उड़ायी
पटना सिटी : मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के अमरपुर पैजाबा में चोरों ने मकान का ताला तोड़ बाइक समेत तीन लाख रुपये से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच -पड़ताल कर रही है. घटना के संबंध में पीड़ित राजेश केवट ने बताया कि कमरे […]
पटना सिटी : मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के अमरपुर पैजाबा में चोरों ने मकान का ताला तोड़ बाइक समेत तीन लाख रुपये से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है.
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच -पड़ताल कर रही है. घटना के संबंध में पीड़ित राजेश केवट ने बताया कि कमरे में परिवार के लोग सो रहे थे. अचानक बिजली कटने की स्थिति में पिता लाल बाबू केवट की नींद खुल गयी तो देखा कि घर में सारा समान इधर-उधर बिखरा पड़ा है. साथ ही दरवाजा भी खुला हुआ है.
इसके बाद परिवार वालों को जगाया. परिवार के लोगों ने देखा कि घर से दो मोबाइल, सोने-चांदी के आभूषण के साथ 15 हजार नकद चोरी हो गयी है. इतना ही नहीं बाइक की चाबी भी गायब मिली. बाहर आकर देखा तो बाइक भी गायब थी. पीड़ित परिवार के अनुसार तीन लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी हुई है. पुलिस मामले में जांच- पड़ताल कर रही है.
बेऊर में बंद घर से दो लाख से अधिक की चोरी
फुलवारीशरीफ. चोरों ने गैरज मिस्त्री के बंद घर से दो लाख की संपत्ति चोरी कर ली. चोरी की घटना लोगो को मिली तो पुलिस को सूचना और गृहस्वामी को दी. गृहस्वमाी के भाई ने चोरी का मामला दर्ज कराया है.
यह घटना रविवार की देर रात बेऊर के मठान सिपार में हुई. इस संबंध में गृहस्वामी गैरज मिस्त्री बृजमुद कुमार के भाई सुनील लाल ने बताया कि हमलोग नालंदा जिला के करायपरशुसराय के रहने वाले हैं. 31 जुलाई से भाई का पूरा परिवार अपने रिश्तेदार के यहां गया था.
चोरों ने इसका फायदा उठाते हुए घर का मुख्य दरवाजा तोड़ चालीस हजार नकद और दो लाख के गहने लेकर फरार हो गये. प्रभारी थानेदार अाशुतोष कुमार ने बताया कि पूरा परिवार 498 धारा के तहत केस में है. गिरफ्तारी की डर से भागा हुआ है. पुलिस जांच कर रही है. इधर, प्रखंड में बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोगों में आक्रोश है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement