31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ : विधायक अनंत सिंह के दो समर्थकों के घर छापेमारी

बाढ़ : पंडारक गांव में दो लोगों की हत्या की सुपारी देने के मामले में वायरल हुए ऑडियो को लेकर पुलिस ने बाढ़ थाना क्षेत्र के गुलाब बाग गांव में छापेमारी की. इस दौरान पटना के कथित अपराधियों को संरक्षण देकर प्लान बनाने वाले आरोपित लल्लू मुखिया और उसके भाई रणवीर को गिरफ्तार करने के […]

बाढ़ : पंडारक गांव में दो लोगों की हत्या की सुपारी देने के मामले में वायरल हुए ऑडियो को लेकर पुलिस ने बाढ़ थाना क्षेत्र के गुलाब बाग गांव में छापेमारी की. इस दौरान पटना के कथित अपराधियों को संरक्षण देकर प्लान बनाने वाले आरोपित लल्लू मुखिया और उसके भाई रणवीर को गिरफ्तार करने के लिए गयी पुलिस खाली हाथ वापस आ गयी.
दोनों आरोपित घर में गायब मिले. छापेमारी के दौरान पुलिस ने परिजनों को सरेंडर कराने का फरमान जारी किया अन्यथा कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू करने की भी बात कही. वहीं दूसरी तरफ बाढ़ कचहरी एरिया में फायरिंग कर धमकाने को लेकर दर्ज मामले में आरोपित नदमा गांव निवासी भूषण सिंह के भी खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई की गयी, लेकिन पुलिस को इसमें सफलता नहीं मिली. वॉयस टेस्ट देने के लिए गये अनंत सिंह के साथ भूषण सिंह को भी पटना के एफएसएल सेंटर पर देखा गया था. इसके बाद यह मामला तूल पकड़ लिया.
गिरफ्त से निकल भागे समर्थक : बहरहाल अनंत सिंह के समर्थक पुलिस की गिरफ्त से बच कर भाग निकले. बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि दोनों मामलों में गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनायी गयी थी. इसमें बाढ़, पंडारक सहित कई थानों की पुलिस को बुलाया गया था. वहीं इस कार्रवाई को लेकर अनंत सिंह के खेमे में दिन भर सरगर्मी बनी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें