Advertisement
पटना : सुबह 9 बजे से अशोक राजपथ में नो इंट्री, देख लें रूट प्लान
पटना : रविवार को सुबह घर से निकलना है तो बदले हुए रूट प्लान को देखकर निकलें वर्ना परेशानी होगी. उपराष्ट्रपति के पटना आगमन को देखते हुए सुबह नौ बजे से अशोक राजपथ में सामान्य वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. उपराष्ट्रपति के सायंस कॉलेज से वापस लौटने तक वाहन कारगिल चाैक से दाहिने मुड़ […]
पटना : रविवार को सुबह घर से निकलना है तो बदले हुए रूट प्लान को देखकर निकलें वर्ना परेशानी होगी. उपराष्ट्रपति के पटना आगमन को देखते हुए सुबह नौ बजे से अशोक राजपथ में सामान्य वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. उपराष्ट्रपति के सायंस कॉलेज से वापस लौटने तक वाहन कारगिल चाैक से दाहिने मुड़ कर बाकरगंज, रामगुलाम चौक होते हुए एग्जीबिशन रोड से भट्टाचार्या चौराहा, नाला रोड, कदमकुआं के रास्ते गंतव्य की ओर जायेगी. अशोक राजपथ से केवल सिविल कोर्ट, पटना विवि और पीएमसीएच के कर्मियों को परिचय पत्र दिखाने पर जाने दिया जायेगा.
इन रास्तों से होकर चलेंगे वाहन, कार्यक्रम की समाप्ति तक पार्किंग पर रहेगी रोक
गायघाट से अशाेक राजपथ में आनेवाली गाड़ियां गांधी चौक से बायें मुड़ कर निचली रोड होते हुए भिखना पहाड़ी, मछुआटाेली, बारी पथ की ओर जायेगी. आगे बढ़ कर ये वाहन रामगुलाम चौक होते हुए एग्जीबिशन रोड से पुरानी बाइपास की ओर जा सकती है.
आठ बजे से पार्किंग पर रोक
एयरपोर्ट से पटेल गोलंबर, राजेंद्र चौक, राजधानी वाटिका, नवीन सचिवालय मोड़, डाकबंगला चौराहा, जेपी गोलंबर, चिल्ड्रेन पार्क, कारगिल चौक, अशोक राजपथ होते हुए सायंस कॉलेज तक.
सायंस कॉलेज से सवेरा हॉस्पीटल तक के पूरे मार्ग में. सवेरा हॉस्पीटल से डॉ आरएन सिंह मोड़, चिरैयाटांड़ आरओबी, बुद्ध मार्ग, आयकर गोलंबर से नवीन सचिवालय,मोड़, राजधानी वाटिका, राजेंद्र चौक, पटेल गोलंबर, चितकोहरा गोलंबर से गर्दनीबाग रोड होते हुए पटना हाइस्कूल तक.
कारकेड रिहर्सल से कई जगह आधे से एक घंटे तक लगा रहा जाम
पटना : उपराष्ट्रपति के कारकेड रिहर्सल के कारण शनिवार को राजधानी की कई सड़कों और ट्रैफिक प्वाइंट पर आधा से एक घंटे तक जाम लगा रहा.
इससे लाेगों को आने जाने में परेशानी हुई. दोपहर तीन बजे पटना एयरपोर्ट से कारकेड रिहर्सल शुरू हुआ. इसमें तीन दर्जन गाड़ियां शामिल थी. वहां से कारकेड पटेल गोलंबर, राजेंद्र चौक, राजधानी वाटिका, नवीन सचिवालय मोड़, डाकबंगला चौराहा, जेपी गोलंबर, चिल्ड्रेन पार्क, कारगिल चौक, अशोक राजपथ होते हुए साइंस कॉलेज पहुंचा. इस दौरान पूरे मार्ग पर ट्रैफिक बंद कर दिया गया था, जिससे जगह जगह वाहनों की कतार लग गयी.
आवागमन शुरू होने पर लगा जाम : कारकेड के गुजरने के बाद आवागमन शुरू होने पर भी कुछ देर तक वाहनों की अधिक संख्या के कारण जाम लगा रहा. हड़ताली मोड़, डाकबंगला चौराहा, जेपी गोलंबर आैर चिल्ड्रेन पार्क के पास से आने जाने में वाहनों को सबसे अधिक परेशानी हुई. सायंस कॉलेज से कारकेड तय कार्यक्रम के अनुसार राजेंद्र नगर में सवेरा हॉस्पिटल गयी.
पटना : कार्यक्रम में शामिल नहीं पायेंगे रविशंकर
पटना : केंद्रीय कानून और संचार व आइटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का पटना साहिब की धरती पर स्वागत किया है.
पटना साहिब के सांसद ने कहा कि उपराष्ट्रपति रविवार को पटना विवि के पुस्तकालय एवं पटना हाइस्कूल के शताब्दी वर्ष समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. वे सवेरा अस्पताल का उद्घाटन भी करेंगे. इन सभी कार्यक्रमों में पटनासाहिब के सांसद व केंद्रीय मंत्री के रूप में उन्हें भी शामिल होना था. लेकिन, दिल्ली में होने वाली भाजपा के दो दिवसीय अभ्यास वर्ग के कारण वे कार्यक्रम में शामिल नही हो पायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement