10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना : एमबीबीएस की 1603 और बीडीएस की 235 सीटों पर 7 से एडमिशन की प्रक्रिया होगी शुरू

सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के लिए 1003 व निजी में 600 सीटें पटना : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए शुक्रवार को सीट मैट्रिक्स जारी कर दिया है. नये संशोधित सीट मैट्रिक्स के अनुसार एमबीबीएस में 1603 तथा बीडीएस के 235 सीटों पर एडमिशन […]

सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के लिए 1003 व निजी में 600 सीटें
पटना : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए शुक्रवार को सीट मैट्रिक्स जारी कर दिया है.
नये संशोधित सीट मैट्रिक्स के अनुसार एमबीबीएस में 1603 तथा बीडीएस के 235 सीटों पर एडमिशन होगा. इसमें सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के लिए 1003 सीटें हैं. वहीं प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के लिए 600 सीटें हैं. सरकारी बीडीएस में 35 सीटें हैं तथा निजी में 200 सीटों पर एडमिशन होगा. सीटों की संख्या में संशोधन के कारण ही पहली बार की काउंसेलिंग प्रक्रिया रद्द कर दी गयी थी. नये प्रक्रिया के आधार पर स्टूडेंट्स तीन अगस्त तक च्वाइस फिलिंग, एडिटिंग तथा च्वाइस को लॉक कर सकते हैं.
पहले राउंड का सीट एलॉटमेंट रिजल्ट पांच अगस्त को जारी होगी. पांच से छह अगस्त तक सीट एलॉटमेंट ऑर्डर डाउनलोड करना होगा. इसके बाद सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सात से आठ अगस्त को एडमिशन के लिए काउंसेलिंग होगी. निजी कॉलेजों के लिए नौ अगस्त को काउंसेलिंग होगी. डेंटल तथा बीवीसी के लिए 10 को काउंसेलिंग होगी.
15 सीटें पीएमसी आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स के लिए : नये आरक्षण नियम के अनुसार राज्य के मेडिकल कॉलेजों में आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स के लिए 90 सीटें हैं. इनमें सबसे अधिक 15 सीटें पटना मेडिकल कॉलेज में है.
बीसीइसीइ ने अलग-अलग कैटेगरी के लिए सीटों की संख्या भी जारी कर दी है. इसमें जेनरल के लिए 401, ईडब्लूएस के लिए 100, एससी के लिए 161, एसटी के लिए 10, इबीसी के लिए 181, बीसी के लिए 120 और आरसीजी के लिए 30 सीटें आरक्षित है.
कॉलेजवार सीटों की संख्या
मेडिकल कॉलेज सीटों की संख्या
पटना मेडिकल कॉलेज 152
दरभंगा मेडिकल कॉलेज 105
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज 105
नालंदा मेडिकल कॉलेज पटना 103
एसकेएमसी मुजफ्फरपुर 103
अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज गया 102
आइजीआइएमएस 114
बेतिया मेडिकल कॉलेज 105
वर्धमान इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज पावपुरी 114
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel