नयी दिल्ली : तीन तलाक का बिल राज्यसभा में पास होने के बाद अब बीजेपी सांसद ने तलाक का निबटारा जल्द करने को लेकर राज्यसभा में नोटिस दिया है.
BJP MP CP Thakur has given Zero hour Notice in Rajya Sabha 'over the need for amendment in divorce law for early disposal of cases.'
— ANI (@ANI) July 31, 2019
बीजेपी सांसद सीपी ठाकुर ने तलाक के मामलों के जल्द निबटारे के लिए तलाक कानून में संशोधन की जरूरत बताते हुए राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है. मालूम हो कि मंगलवार को राज्यसभा से तीन तलाक बिल 99 मतों के मुकाबले 84 मतों से पारित हो गया. तीन तलाक बिल लोकसभा में पहले ही पारित हो चुकी है.