पटना : समय पर कार्यालय नहीं आने वाले और लगातार अनुपस्थित नहीं वाले कर्मचारियों व अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी चल रही है. अब धावा दल की जांच में दो बार से अधिक अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों व अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई शुरू की जायेगी. इसके अलावा प्रतिदिन चलने वाले वीसी में पांच बार से अधिक अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारी व अधिकारियों के पूरे कार्यालय की भी जांच होगी.
डीएम कुमार रवि ने बताया कि 20 जून से लेकर अब तक के धावा दल की कार्रवाई की समीक्षा की जा रही है. इसके बाद रिपोर्ट में देखा जायेगा कि कौन से कर्मचारी आदतन व जानबूझ कर अनुपस्थित रहते हैं या समय पर नहीं आते हैं. उन पर भी विभागीय कार्रवाई शुरू की जायेगी.
अब तक 175 कर्मचारी अनुपस्थित
धावा दल बीते माह से उपस्थिति जांच अभियान चला रहा है. इसमें विभिन्न कार्यालयों के कुल 175 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये हैं. इसमें 22 जून के जांच में डीटीओ कार्यालय में 48 में से 41 कर्मचारी अनुपस्थित थे.
इसके अलावा शुक्रवार की जांच में पथ निर्माण के नूतन राजधानी अंचल के अवर प्रमंडल-2 और अवर प्रमंडल-1 में पांच से पांच व चार में से चार और कार्यपालक अभियंता कार्यालय के दस में से दस यानी पूरा कार्यालय अनुपस्थित था. वहीं वीसी में अनुपस्थित रहने वाले कर्मी नपेंगे.
ब्लॉक कार्यालय व अस्पतालों पर कार्रवाई
डीएम ने बताया कि किसी भी कार्यालय में धावा दल की जांच की कार्रवाई करने से पहले उस कार्यालय की गुप्त रिपोर्ट मंगायी जाती है. किस कार्यालय में कितने कर्मचारी आते हैं और कितने नहीं आते हैं. इसकी सूचना तैयार की जाती है. इसके बाद जांच के लिए धावा दल जांच करता है. उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर के कार्यालयों पर अब विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा अस्पतालों में भी औचक निरीक्षण की जांच की जायेगी.
कर्मचारी हैं कि मानते नहीं
इधर, कर्मचारी है कि मानते नहीं. जब डीएम के निर्देश पर धावा दल लगातार अभियान चला रहा है. राजधानी जैसे शहर के कार्यालयों में काम करते हैं. जहां पूरा सिस्टम संचालित होता. बावजूद इसके कई कर्मचारियों पर इसका असर नहीं हो रहा है.
बोले डीएम
केवल एक बार शो कॉज करने या वेतन काटने तक कार्रवाई नहीं रहेगी. अगर, दोबारा अनुपस्थित पाये गये तो विभागीय कार्रवाई से लेकर पदोन्नति व वेतन वृद्धि तक पर रोक लगा दी जायेगी.
—कुमार रवि, डीएम
