21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : गाड़ी पर गिरा पेड़, चालक की गयी जान

शहीद बिरसा मुंडा की प्रतिमा परिसर में लगा था पेड़, बाल-बाल बचे सवार आैरंगाबाद के पीरू का रहने वाला था चालक पटना : सिंचाई भवन के पास स्थित शहीद बिरसा मुंडा की प्रतिमा परिसर में लगा पेड़ सोमवार को अचानक ही यात्रियों से भरे विंगर गाड़ी पर गिर गया. जिसके कारण विंगर गाड़ी की अगली […]

शहीद बिरसा मुंडा की प्रतिमा परिसर में लगा था पेड़, बाल-बाल बचे सवार
आैरंगाबाद के पीरू का रहने वाला था चालक
पटना : सिंचाई भवन के पास स्थित शहीद बिरसा मुंडा की प्रतिमा परिसर में लगा पेड़ सोमवार को अचानक ही यात्रियों से भरे विंगर गाड़ी पर गिर गया.
जिसके कारण विंगर गाड़ी की अगली सीट पर बैठे चालक गुड्डु कुमार की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य यात्री घायल हो गये. इसके अलावा पेड़ की टहनी बाइक सवार करण कुमार पर भी गिरी और वह भी घायल हो गया. करण गर्दनीबाग के ही पहाड़पुर का रहने वाला है. जबकि चालक औरंगाबाद के पीरू का रहने वाला था. गुड्डु प्रतिदिन अपनी गाड़ी में सवारी बैठा कर आैरंगाबाद से पटना के आर ब्लॉक तक आता था और फिर सवारी लेकर वापस लौट जाता था.
जानकारी के अनुसार, पेड़ सीधे चलती गाड़ी के अगले हिस्से में चालक के सीट के ऊपर गिरी थी. जिसके कारण चालक गुड्डु को काफी चोटें आयी थी और गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी थी. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने सड़क पर गिरे पेड़ को क्रेन की मदद से हटवाया और सड़क पर आवागमन को चालू किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें